6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident : मेले से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 7 घायलों का जिला अस्पताल चल रहा इलाज, एक की मौत

अस्पताल में घायलों को डा. राजेश सूर्यवंशी व टीम ने त्वरित उपचार सुविधा दी। उल्लेखनीय है कि घटना के बाद बड़ी संख्या में मदद के लिए लोग पहुंच गए थे। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

less than 1 minute read
Google source verification

धमतरी

image

Shiv Singh

Feb 06, 2023

Road Accident   :  मेला से लौट रही ट्रैक्टर पलटी,  7 लोग घायलों का  जिला अस्पताल चल रहा इलाज, एक की मौत

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

धमतरी. रूद्री मेला से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Road Accident : अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ग्राम भोयना से ग्रामीणों का एक जत्था ट्रैक्टर में सवार होकर रूद्री में मेला देखने आया था। देर शाम तक मडई मेला घूमने के बाद रात करीब साढे़ 8 बजे वापस गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर में सवार होकर करीब 20 से ज्यादा श्रद्धालु रूद्री बैराज के रास्ते वापस भोयना आ रहे थे कि तभी शकरवारा में राइस मिल के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली का चारों पहिया ऊपर हो गया और उसमें सवार लोग नीचे दब गए। इससे वहां लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की नजर पड़ते ही तत्काल ग्रामीणेां को इसकी सूचना दी। इसके बाद बीच बचाव में पहुंचे लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर की ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला।

READ ALSO : Chhattisgarh teachers strike : : शासकीय शालाओं के शिक्षकों की हड़ताल शुरू, प्रदेश में दिख रहा मिला-जुला असर

दुर्घटना में अत्यधिक चोट आने के कारण युवती बबली ध्रुव (16) पिता चन्द्रहास भोयना की मौत हो गई। जबकि विक्की ध्रुव (18) पिता घासूराम, टेमीन विश्वकर्मा (14) पिता धन्नुराज, सविता नेताम (16) पिता स्व. पुनाराम, भाविका देवांगन (14) पिता उपेन्द्र देवांगन, भानबाई नेताम (35) पति हरिशचंद्र नेताम, योगेन्द्र साहू (12) पिता करण तथा अंजली साहू (16) निवासी भोयना घायल हो गए। इनमें से दो लोगों का हाथ-पैर फैक्चर है। चालक को भी चोटें आई है।