Dhamtari Road Accident : बिंद्रा नवागढ़ बीजेपी विधायक रंजना साहू डमरु धर पुजारी के यहां शादी में जाते वक्त लगभग 1:30 पर इनोवा का एक्सीडेंट हुआ बताया जाता है अनियंत्रित रफ्तार इसका मुख्य कारण रहा है। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई है। नेशनल हाइवे में झरियाबहारा के पास हादसा हुआ है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मैनपुर के हॉस्पिटल ले जाया गया
है।
यह भी पढ़े : Atmanand School Admission : इन कक्षाओँ में हो रहा लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन , देखें लिस्ट