
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में सड़क पर बिछ गई लाश
धमतरी। Road accident in Dhamtari : रफ्तार के कहर छत्तीसगढ़ में एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोग सड़कों पर तीनों की लाश देख सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है।
धमतरी-सिहावा मार्ग पर हुआ हादसा
धमतरी जिले के सिहावा मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे रहे थे। इधर मुकुंदपुर निवासी कोशल सोनवानी बाइक में सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहा था। जिसके चलते दोनों बाइक में घोटगांव गोठान के पास आपस में टकरा गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने मदद की कोशिश की। लेकिन गंभीर रूप से घायल तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सुबह 5 बजे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइक की स्पीड अधिक थी, जिसके चलते जोरदार भिड़ंत हो गई। बता दें कि सड़क पर तीनों लोगों की लाश बिछ गई थी, फिलहाल पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
22 May 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
