
धमतरी की सरिता ने दिव्यांग बच्चों के लिए खोली संस्था, आत्मनिर्भर जीवन के लिए दे रही ट्रेनिंग
अब्दुल रज्जाक रिजवी
CG Dhamtari News : कुदरत हर इंसान को कुछ खास गुण देती है और अच्छे संस्कार और सही मार्गदर्शन उन्हें मिल जाए तो जीवन संवर सकता है। बस इसी को चरितार्थ कर रही है धमतरी की 54 साल की सरिता दोशी। उन्होंने मूक-बधिर बच्चों के लिए 19 साल पहले सार्थक संस्था खोली। इन बच्चों को वे छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और खेल-कूद से जोड़ रही है। (chhattisgarh news) 7 बच्चों के साथ अभियान की शुरुवात किराए के भवन से की। आज 61 विशेष बच्चे पढ़ रहे है।
बच्चों को बना रही आत्मनिर्भर
विशेष बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ खेलकूद भी सिखाया जाता है। (cg news) इस स्कूल का सत्यांशु दीप राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में भी भाग ले चूका है इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लिफाफा, राखी, दीपक आदि सामान बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। (dhamtari news) बाजार में इसे बेचकर जो आय होती है, वह इन्हे बराबर बाँट दी जाती है। संस्था की और से बेटियों के लिए उपहार कार्यक्रम भी चलाया जाता है।
Published on:
25 Jun 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
