CG News: धमतरी जिले में लगातार बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. जिले के सिहावा, नगरी वनांचल क्षेत्र के सोंढूर नदी में बाढ़ आ गई है। जिससे 5 से 7 गांव का संपर्क टूट गया है। नदी में बाढ़ होने से टापू में तब्दील जिले का अंतिम गांव घोरागांव ब्लॉक और जिला मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क टूटा। जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे घोरागांव के ग्रामीण।