
file photo
Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले मे सिहावा के एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां एक सड़क हादसे में 12 साल के नवोदय का एग्जाम दिलाने जा रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्र अपने पिता के साथ नवोदय विद्यालय का इंट्रेंस एग्जाम देने जा रहा था।
है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक दुगली के बीरनपारा गांव के निवासी कुलेश्वर चक्रधारी अपने पिता नरेंद्र चक्रधारी और गांव के एक युवक भूपेंद्र सलाम के साथ बाइक में नगरी नवोदय विद्यालय की परीक्षा देने जा रहा था।
धमतरी से ही लकडिय़ों से भरा ट्रक नगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मवेशी ट्रक के सामने आ गए, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक पलट गया। ट्रक के बाजू में ही बाइक जा रही थी। जिसमें एक छात्र अपने पिता के साथ जा रहा था। ट्रक पलटने से तीनों बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें 12 वर्ष के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोंगों ने इसकी सूचना क्षेत्र के थाने में दी। जिसकेे बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुँच कर कार्रवाई की। पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल में जुटी हुई है।
Published on:
29 Apr 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
