22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: टैंकर ने बैलगाड़ी को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, बुजुर्ग समेत दो बैलों की मौके पर ही मौत

Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग सहित दो बैलों की मौत हो गई। टैंकर ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस वजह से मौके पर ही दो बैलसहित बुजुर्ग मालिक की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Road accident file photo

Road accident file photo

Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग सहित दो बैलों की मौत हो गई। टैंकर ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस वजह से मौके पर ही दो बैलसहित बुजुर्ग मालिक की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि इसकी वजह से बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। सूचना मिलते ही भखारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक़, धमतरी जिले के ग्राम बोरेंदा, थाना रानीतराईके रहने वाले 70 वर्षीय रामप्रसाद पिता मनराखन साहू आज गुरूवार को अलसुबह भूसा लाने के लिए अपने गांव से बैलगाड़ी में बैठकर ग्राम भेंड़सर बेटी-दामाद के घर जा रहा था। तभी लगभग करीब साढ़े पांच बजे के आसपास धमतरी-रायपुर मार्ग पर सेमरा-भखारा के मध्य रायपुर से धमतरी की तरफ जा रही तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने बैलगाड़ी को जबरदस्त ठोकर मार दी।

यह भी पढ़ें: अब पुराना जिला अस्पताल परिसर में शिफ्ट होगा जिला सहकारी बैंक, मिलेंगी कई सुविधाएं, देखें Video

बैलगाड़ी के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि टैंकर ने बैलगाड़ी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। यह घटना इतना भयावह था कि इसके बारे में सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। इस टक्कर के दौरान एक बैल टैंकर में बहुत बुरी तरह फंस गया और करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए गया। इस दौरान चालक अपना टैंकर रोककर मौके से फरार हो गया।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
बैलगाड़ी में बैठे रामप्रसाद और उनके दोनों बैलों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भखारा थाना प्रभारी एलएन साव, एएसआई हेमंत ध्रुव, नेहरू राम साहू, आरक्षक अजय गिरी, युवराज ध्रुव, ईश्वर साहू आदि ने टैंकर में फंसे मृत बैल को निकालकर यातायात बहाल किया। अब पुलिस इस मामले में फरार टैंकर चालक की तलाश कर रही है।