25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती के इस बात से इंकार करने पर भड़क गया युवक, तैश में आ कर किया चाकू से वार, मामला दर्ज

Dhamtari Hindi News : शहर के विंध्यवासिनी में घुसकर एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें एक युवती घायल हो गई। पुलिस ने चाकूबाजी के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया।

2 min read
Google source verification
युवती के इस बात से इंकार करने पर भड़क गया युवक, तैश में आ कर किया चाकू से वार, मामला दर्ज

युवती के इस बात से इंकार करने पर भड़क गया युवक, तैश में आ कर किया चाकू से वार, मामला दर्ज

धमतरी. शहर के विंध्यवासिनी में घुसकर एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें एक युवती घायल हो गई। पुलिस ने चाकूबाजी के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया। भाजपा नेताओं के दबाव के बाद 15 घंटे बाद मुलाहिजा हुई।


अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार विंध्यवासिनी वार्ड निवासी खेमलाल साहू के घर में रात 10 बजे जालमपुर निवासी कोमल बांधे अपने एक साथी के आए और दरवाजा खटखटाने लगा। अंद से खेमलाल के पुत्री जितेश्वरी साहू (19) बाहर निकली। इसके बाद दोनों ने उससे बबलू के बारे में पूछा, जिस पर जितेश्वरी ने यहां बबलू के नहीं रहने की बात कही। उन्होंने कोई काम है तो कल सुबह आकर पापा से बात कर लेने की बात कहते हुए दरवाजा बंद अंदर जाने लगी, इतना सुनते ही कोमल तैश में आ गया और पैर से जोरदार दरवाजे को लात मारी।

युवकों ने अंदर घुसकर युवती से झुठ बोल रही है, कहते हुए गाली-गलौच शुरू कर दिया। यही नहीं उसके साथी मोंटी खान ने अपने पास रखे चाकू से उस पर वार कर दिया, जिससे जितेश्वरी के कमर के पसली के पास चोटे आई है। उसकी चीख पुकार सुनकर ऊपर कमरे में सो रहे पिता खेमलाल और मां भी नीचे आ पहुंचे, तब तक दोनों युवक भाग निकले।


रात में बिना एफआईआर के लौटाया


बताया गया है कि घटना के बाद तत्काल रात में पुलिस थाना पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने जितेश्वरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचकर मरहम पट़्टी कराकर वापस भेज दिया। रात में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। सुबह जब इसकी खबर भाजपा नेता रामू रोहरा को हुई और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की, तब करीब 15 घंटे बाद लड़की का अस्पताल डाक्टरी मुलाहिजा हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452,294,323,506,34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया।


आदतन है बदमाश


उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपी युवक आदतन बदमाश है। पहले भी उनके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। बस्ती के लोग इनकी हरकतों से परेशान है। कई बार शिकायतें भी की गई, लेकिन पुलिस की ओर से कभी कड़ाई से कार्रवाई नहीं हुई, जिस कारण वार्डवासियों में दहशत का आलम है।

लड़की को घर घुसकर चाकू मारने के मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया है। दूसरे की तलाश है। डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएगी।