धमतरी

धमतरी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार बाइक मवेशी से टकराई , 2 की हालत गंभीर

Road Accident In Chhattisgarh : बीच सड़क में मवेशी आने के कारण बाइक सवार दामाद और ससुर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

less than 1 minute read
Sep 21, 2023
धमतरी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार बाइक मवेशी से टकराई , 2 की हालत गंभीर

धमतरी. बीच सड़क में मवेशी आने के कारण बाइक सवार दामाद और ससुर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दरगहन निवासी संतुराम यादव अपने ससुर के साथ बीज लेने के लिए धमतरी आया था।

वापस गांव लौट रहा थे तभी ग्राम अछोटा में वनोपज जांच नाका के पास बाइक के सामने मवेशी दौड़ पडे़। इससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे संतुराम यादव और उसके ससुर को सिर और आंख में चोटे आई है।

राहगीर मुकेश साहू ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल उनकी मदद की और रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान को फोन कर सूचना दी। एम्बुलेंस से उसे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का उपचार जारी है।

Published on:
21 Sept 2023 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर