धमतरी

शिव मंदिर में जल चढ़ाने गई दो बच्चियां नहीं लौटी घर, जाकर देखा तो… तालाब में तैरते मिली दोनों की लाश

Dhamtari News : जिले के सिर्री के ग्राम अछोटी में दो बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसर गया।

less than 1 minute read
Jun 10, 2023
शिव मंदिर में जल चढ़ाने गई दो बच्चियां नहीं लौटी घर, जाकर देखा तो... तालाब में तैरते मिली दोनों की लाश

CG Dhamtari News : जिले के सिर्री के ग्राम अछोटी में दो बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसर गया। दोनों हर दिन की तरह तालाब में नहाने के लिए गई थी, इस दौरान दोनों गहराई में चले जाने से दोनों की मौत हो गई। (chhattisgarh news) मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। बताया कि बच्चियां हर दिन नहाने के बाद शिव मंदिर में जल चढ़ाकर घर आते थे, लेकिन शुक्रवार को घर नहीं लौटे वहीं मौत की खबर मिली।

बच्चों में मच गई चिख-पुकार

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अछोटी की आस्था निर्मलकर पिता शैलेंद्र कुमार निर्मलकर और शिवानी साहू पिता संतराम साहू अपने सहेलियों के साथ हाईस्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने गए थे। (cg dhamtari news) नहाते समय आस्था और शिवानी गडढे् में चले गए और वे डूबने लगे। उनको पानी में डूबते बच्चे वहां नहा रहे अन्य बच्चे चिल्लाने लगे। उन्होंने गांव पहुंचकर इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। बच्चियों के परिजन और ग्रामीण दौड़कर तालाब पहुंचे। तालाब में खोजबीन की गई। इस दौरान दोनों मृत हालात में मिले।

नहाने के बाद जाते थे शिव मंदिर
यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। तालाब में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज बच्चे तालाब में नहाने के बाद भगवान शिव मंदिर में जल चढ़ाकर पूजा पाठ कर अपने घर जाते थे, लेकिन आज दो बच्ची घर नहीं लौटे।

Published on:
10 Jun 2023 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर