Dhamtari News: रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण में मंगलवार रात 8.30 बजे दो नकाबपोश युवकों ने ज्वेलर्स संचालक भंवरलाल बरड़िया (60) व उनकी बेटी नैना (23) पर एयर गन से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि पहले नकाबपोश आरोपियों ने रेकी की। इसके बाद लूट के इरादे से दुकान में घुसे। दुकान पहुंचते ही नकाबपोश लुटेरों ने संचालक भंवरलाल बरड़िया को जेवर निकालने के लिए कहा। विरोध करने पर एयर गन से उसके सिर पर वार कर दिया। आवाज लगाने पर संचालक की बेटी नैना नीचे आई तो लुटेरों ने एयर गन से उसके पैर में गोली दाग दी। चीख-पुकार के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।