17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या ‘भूतों’ के नाम से जारी हो रहा था राशन, K-ycअपडेट में हुआ बड़ा खुलासा

CG Ration Card Update: खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल राशन कार्डों की संख्या 2 लाख 42 हजार 328 है। कुल सदस्यों की संख्या 8 लाख 56 हजार 809 हैं..

2 min read
Google source verification
ration_dukan.jpg

CG Ration Card Update: जिले में पीडीएस योजना का लाभ कई मृत हितग्राही के परिजन उठा रहे थे। आधार सीडिंग के बाद इनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल राशन कार्डों की संख्या 2 लाख 42 हजार 328 है।

कुल सदस्यों की संख्या 8 लाख 56 हजार 809 हैं। इसमें कुल आधार 8 लाख 56 हजार 685 है। खाद्य विभाग ने अब तक 99.99 प्रतिशत आधार सीडिंग का काम पूरा कर लिया है। आधार सीडिंग होने के साथ ही मृत सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड से हटा दिया गया है। 24 फरवरी से नए राशन कार्ड का वितरण भी शुरू हो गया है।

राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या को वेरिफाई करने समेत एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के अंतर्गत शासन के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड में आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है। आधार सीडिंग और नवीनीकरण होने से राशन कार्डधारी सदस्य इस योजना के तहत देश के किसी भी कोने में संचालित राशन दुकान से निर्धारित मात्रा में राशन ले सकते हैं।

बताया गया है कि धमतरी ब्लाक में 45, मगरलोड में 4, कुरुद में 17 और नगरी में सर्वाधिक 36 हितग्राहियों ने अभी तक आधार सीडिंग नहीं कराया गया है। ऐसी स्थिति में तय समय के बाद उनका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। इसके लिए खाद्य विभाग की ओर से सेल्समेन के माध्यम से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।


आधार सीडिंग के मामले में नगरीय निकाय आगे
आधार सीडिंग में नगरीय निकाय काफी आगे हैं। धमतरी में कुल 25 हजार 332 राशन कार्डधारी है। यहां सदस्यों की संख्या 91789 है। आधार की संख्या 91774 है। अभी यहां सिर्फ 15 राशनकार्डधारियों का आधार सीडिंग का काम शेष है। जबकि कुरुद, नगर पंचायत आमदी, भखारा(भठेली), मगरलोड में आधार सीडिंग का काम 100 प्रतिशत है।

आधार सीडिंग के बाद मृत हो चुके सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया है। धमतरी जिले में आधार सीडिंग का काम 99.99 प्रतिशत काम हो चुका है। आधार सीडिंग और नवीनीकरण नहीं कराने पर कार्ड रद्द हो सकते हैं।
नरेश पिपरे, खाद्य निरीक्षक