
accident
(रांची): झारखंड के धनबाद जिला मुख्यालय स्थित डीआरएम चौक के निकट हाइवा की चपेट में आने से शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ.एसएस साहा और उनकी पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनबाद शहर के अति व्यस्ततम क्षेत्र में स्टेशन रोड के डीआरएम चौक के निकट यह घटना हुई। बताया गया है कि गोविंदपुर की तरफ से आ रहे हाइवा ने एक कार सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में फिजिसियन डॉ एस एस साहा, उनकी बेटी एमडी पीडियाट्रिक डॉ अभिलाषा समेत ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि डॉक्टर की पत्नी और मासूम नाती गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। स्विफ्ट कार संख्या जेएस10यू8632 है।
यह हादसा बड़े वाहनों के लिए नोट इंट्री वालेक्षेत्र में घटी। जिस हाइवा ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, उस पर नंबर भी नहीं थी। घटना के बारे में बताया जाता है कि बिना नम्बर की हाइवा रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम मोड़ के समीप तेज गति से आ रही थी जबकि डॉ. साहा की कार पूजा टॉकीज की ओर से डीआरएम मोड़ पहुंचते ही सामने से आ रहे हाइवा में सामने से भिड़ गयी। कार चालक का शव कार में ही फसा हुआ था जिसे मौके पर पहुंची सदर पुलिस द्वारा कार से शव को निकाला गया।
गौरतलब है कि रात में रफ्तार का कहर धनबाद में अक्सर देखने को मिलता है। जहां पर मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों को हाइवा और ट्रक चालक कीड़े मकोड़े की तरह समझते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता है।
Published on:
19 Sept 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधनबाद
झारखंड
ट्रेंडिंग
