13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाई में युवक डूबा, रेस्क्यू टीम तलाशने में जुटी

एक सहरिया युवक डूब गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड लग गई।

2 min read
Google source verification
तलाई में युवक डूबा, रेस्क्यू टीम तलाशने में जुटी

pond

किशनगंज. कस्बे में शाहबाद रोड़ पर वनविभाग के समीप स्थित तलाई पर नहाते समय एक सहरिया युवक डूब गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड लग गई। सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश नागर ने दो तीन ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाई में युवक को तलाश भी किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर एसडीएम चन्दन दुबे व थानाधिकारी मौके पंहुचे। पुलिस की ओर से रेस्क्यू टीम को सूचना देने पर रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल पर युवक की तलाशी शुरू की। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला था। जानकारी के अनुसार युवक तेजाजी का डाण्डा निवासी मुकेश सहरिया बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी वार्ड पंच मुकेश मेहरा ने बताया कि युवक तलाई के भीतर स्थित कुंए के समीप पानी में डूबता नजर आया। मेहरा ने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पंहुचे कुछ युवकों से उन्होंने बचाने का प्रयास करने को कहा लेकिन भय के चलते किसी ने प्रयास नहीं किया। मेहरा ने बताया कि खुद उन्हें तैरना नहीं आता। युवक के डूबनेे के कुछ देर बाद पहुंचे सरपंच राकेश नागर ने दो तीन लोगों के साथ तलाई में छंलाग लगा दी। लेकिन उनकी कोशिश भी कामयाब नहीं हो सकी।
रात्रिकालीन ट्रेनों में वारदात, सह चालक का मोबाइल छीना
छबड़ा. कोटा-बीना रेल लाइन पर रात्रिकालीन ट्रेनोंं में यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इससे यात्री दहशत में हैं। मंगलवार तडक़े फिर अज्ञात बदमाशों ने मालगाड़ी के सह चालक का मोबाइल झपट लिया। मोतीपुरा चौकी स्टेशन पर मालगाड़ी खाली होने के इन्तजार में इंजन के सहायक चालक चेतराम मीणा व मुख्य चालक अजय सैनी बैठे थे। 4:20 बजे स्टेशन पर भिंड ग्वालियर कोटा रेल आकर रुकी और जैसे ही रवाना हुई एक बदमाश चेतराम मीणा का मोबाइल झपट कर ट्रेन में चढ़ गया। चालकों ने वाकी टाकी से रेल को रुकवा कर कोचों में बदमाश को तलाशा किंतु वह नहीं मिला। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 8 मिनट तक खड़ी रही। इसी तरह रविवार रात को भी कोटा जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री मनीष शर्मा के साथ ऐसी ही वारदात हुई थी। (पत्रिका संवाददाता)