18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को चकमा देकर भागे BJP MLA ढुल्लू महतो, पत्नी ने समर्थन में कही बड़ी बात

Jharkhand News: विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) की बढ़ी परेशानी (BJP MLA Dhullu Mahto) (Jharkhand News), गिरफ्तारी (Dhanbad News) के लिए पहुंची (BJP MLA Dhullu Mahto Run Away When Police Came Home) पुलिस...

2 min read
Google source verification
Jharkhand News, BJP MLA Dhullu Mahto, BJP MLA Dhullu Mahto Run Away When Police Came Home

पुलिस को चकमा देकर भागे BJP MLA ढुल्लू महतो, पत्नी ने समर्थन में कही बड़ी बात

(धनबाद): झारखंड के धनबाद जिले की बरोरा थाना की पुलिस बुधवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करने उनके चिटाही स्थित आवास पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ढुल्लू महतो पुलिस को चकमा देकर पिछले दरवाजे से भाग निकले। वहीं पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे उनके चार समर्थकों को धर्मेंद्र गुप्ता, अजय गोराई, बिट्टू सिंह और डंपी मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ढुल्लू महतो के खिलाफ कई मामले दर्ज है, जिसमें एक कंपनी से रंगदारी मांगने और एक महिला नेत्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला शामिल है।


यह भी पढ़ें:Video: चलती ट्रेन से गिरीं महिला, RPF जवान ने यूं बचाई जान

समर्थकों की लगी भीड़...

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने चिटाही स्थित उनके आवास की घेराबंदी की। लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। विधायक समर्थक और महिलाओं ने पुलिस का जमकर विरोध किया।

यह भी पढ़ें:जलियांवाला बाग घूमने का प्लान बनाने से पहले पढ़ें यह ख़बर, नहीं तो होंगे निराश

पत्नी ने किया बचाव...

इधर विधायक की धर्म पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी साजिश कर उनके पति को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बगैर सर्च वारंट के पुलिस जबरन आवास में घुस रही थी। सावित्री देवी ने कहा कि विधायक की तबीयत खराब है और वे इलाज के लिए बाहर गए हैं।

यह भी पढ़ें:कभी नहीं देखा होगा ऐसा सामूहिक विवाह सम्मेलन, हर मायने में है खास

गौरतलब है कि एक भाजपा नेत्री ने ढुल्लू के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि ढुल्लू महतो ने टुंडी गेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था। इसका उन्होंने विरोध किया था। इसके बाद उसने कतरास थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। महिला का आरोप है कि विधायक 2015 से ही उसके पीछे पड़े हैं। किसी न किसी बहाने से वह बुलाते थे। रात 12 बजे भी फोन करते थे। जब वह ज्यादा तंग करने लगे, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होता देख भाजपा नेत्री ने 22 नवंबर 2018 को कतरास थाना के पास अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया और कतरास थाना ले गए, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।


झारखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें: पुनर्वापसी पर मरांडी ने किए कईं खुलासे, बोले-'अचानक नहीं हुआ है विलय, हर जिम्मेदारी निभाने को तैयार'