18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO 23 हजार में से 10 हजार ने कराई केवाईसी पूरा

नगर पालिका में निरीक्षण के लिए पहुंचे मंत्री ,सांसद

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Mar 25, 2023

VIDEO 23 हजार में से 10 हजार ने कराई केवाईसी पूरा

VIDEO 23 हजार में से 10 हजार ने कराई केवाईसी पूरा

धार.

नगर पालिका में 25 मार्च से लाडली बहना का पंजीयन शुरू हो गया। धार में 23 हजार महिलाएं चिह्नित की गई है। इनमें से 10 हजार महिलाओं का केवाईसी पूरा हो चुका है। नगर पालिका कैंपस में लाडली बहना के पंजीयन हो रहे है। नपा में चल रहे पंजीयन को देखने के लिए मंत्री राजद्र्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद छतरसिंह दरबार पहुंचे। मंत्री ने सीएमओ निशिकांत शुक्ला से जानकारी दी। सीएमओ ने बताया कि 10हजार महिलाओं का केवाइसी पूरा हो चुका है। नगर के तमाम वार्डों में शिविर लगाकर पंजीयन किए जा रहे है। इसदौरान मंत्री ने पंजीयन कराने आई महिलाओं से पूछताछ की। साथ ही पंजीयन कर रहे कर्मचारी से भी जानकारी ली।

नगर पालिका में सांसद की मौजूदगी में महिला ने फार्म भरा। लाडली बहना के लिए जिलेभर में शनिवार को पंजीयन की शुरुआत हुई। आनलाईन करने में दिक्कतें आने पर लगभग 15 हजार फार्म आफलाईन लिए है। जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी फार्म आनलाइन किए जा रहे है।शाम चार बजे बाद सर्वर में गति आई और फार्म आनलाईन होने लगे। इसके पूर्व महिलाएं परेशान नजर आई।

पहले दिन नहीं चला साफ्टवेयर
धार.

लाडली बहना के लिए जिलेभर में शनिवार को पंजीयन की शुरुआत हुई। आनलाईन करने में दिक्कतें आने पर लगभग 15 हजार फार्म आफलाईन लिए है। जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी फार्म आनलाइन किए जा रहे है।

दिव्यांगों को बांटे उपकरण
धार.

नगर पालिका परिसर में दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मंत्री राजवद्र्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद छतरसिंह दरबार, जिपं अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने थे। संबोधित करते सांसद ने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है। संचालन प्रवीण शर्मा ने किया।