
धार. प्रदेश में चल रहीं बोर्ड परीक्षाओं का दौर अंतिम चरण में है। इसी बीच धार जिले में 10वीं बोर्ड का 17 मार्च को हुआ अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामले में तूल पकड़ता जा रहा है। मामला सामने आने के बाद प्राचार्य सहित 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि 10वीं बोर्ड के अंग्रेजी के पेपर का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था अंग्रेजी का पेपर
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 17 मार्च को अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ था। इसी दौरान धार जिले के नालछा विकासखंड अंतर्गत चयनित परीक्षा केंद्र क्रमांक-521062 कन्या स्कूल नालछा में प्रश्न पत्र वितरण के बाद शेष रहे 8 प्रश्न पत्रों में से एक प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया था। इस दौरान एक अतिथि शिक्षक की परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत उपस्थिति भी पाई गई थी।
देखें वीडियो-
प्राचार्य सहित 5 सस्पेंड, 3 गिरफ्तार
अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के निलंबन के प्रस्ताव भेजे थे। प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्राचार्य सहित पांच लोगों को निलंबित किया है। इसके तहत उमावि प्राचार्य संतोष कुमार यादव, बगड़ी, उच्च माध्यमिक शिक्षक रवींद्र कोचले हाईस्कूल सोड़पुर, उमावि मॉडल प्राचार्य रमेशचंद्र भाबोर नालछा, शिक्षक बाबुलाल पटेल हाईस्कूल सराय, मुकेश नायक कन्या हाईस्कूल नालछा को निलंबित किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया तत्काल रूप से फ्लाइंग स्कॉइड की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो यह पाया कि कन्या शाला नालछा के सेंटर से यह पेपर लीक किया गया है।
देखें वीडियो-
Published on:
18 Mar 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
