11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दुष्कर्म के बाद ४ साल की मासूम की हत्या

मनावर के वार्ड नंबर ७ के जगन्नाथपुरा की है वारदात, पुलिस ने आरोपित को चंद घंटों में ही धरदबोचा

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Dec 17, 2017

dhar rape news

मनावर. नगर में 4 वर्षीय मासूम की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बालिका शुक्रवार शाम से लापता थी, सुबह शव मिलने के बाद मामला सामने आया। प्रथम दृष्टया मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले में आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। ४ साल की मासूम की नृशंस तरीके से की गई हत्या की खबर जैसे ही सुबह आई नगर में हर कोई सन्न रह गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित नागरिक व मीडियाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना मनावर नगर के वार्ड क्रमांक 7 के जगन्नाथपुरा की है। जहां पर मजदूर वर्ग परिवार रहते हैं। उसी फलिया में मुन्ना पिता मोहन अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार हाट का दिन होने के कारण काम की छुट्टी रहती है। मुन्ना उस दिन हाट बाजार कर घर आया। पास ही परिवार में जलवाय का कार्यक्रम होने के कारण मेहमान भी आए हुए थे। मासूम घर पर बच्चों के साथ सेव परमल खा रही थी। शाम करीब साढे 6 बजे बच्ची की मां रंजू ने कहा कि बिटिया कहीं दिखाई नहीं दे रही है तो मुन्ना समझा कि वह कहीं आसपास ही खेल रही होगी। अंधेरा होने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पूरे फलिये में ढूंढा। आसपास नदी किनारे पर भी ढूंढा, लेकिन मासूम नहीं मिली। घरवालों की बेचैनी बढऩे लगी।
आरोपित ने कबूला अपना जुर्म : प्रथम दृष्टया ही लग गया था कि मासूम को उठाकर उसके साथ गुफा में ले जाकर दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई थी। घटना स्थल पर फॉरेंसिक अधिकारी पिंकी मेहरडे भी पहुंचीं। उन्होंने भी फिंगर प्रिंट आदि लिए। तब तक एसडीओपी आनंदसिंह वास्कले एवं थाना प्रभारी संजय रावत ने घटना के आरोपित करण (१९)उर्फ फतिया पिता भारत को शंका के आधार पर पकड़ा तथा उसके साथ कठोरता से पूछताछ करना शुरू की तो उसने अपना अपराध कबूल लिया।
एसपी व एएसपी भी पहुंचे मनावर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया, कुक्षी थाना प्रभारी सीबी सिंह एवं अन्य स्थानों के अधिकारी भी मनावर पहुंच गए। सीनियर डॉक्टर केसी राणे द्वारा पोस्टमार्टम में फॉरेसिंक एक्सपर्ट की सलाह लेने का सुझाव दिया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम में आई पेचीदगी को देखते हुए मासूम के शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल इंदौर भेजा गया।
महिलाओं ने देखा तब पुलिस को दी सूचना
सुबह जब कुछ महिलाएं शौच के लिए नदी पर गई तो मासूम की क्षत-विक्षत लाश नदी किनारे पड़ी हुई थी। महिलाओं ने परिवार को इसकी सूचना दी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो एसडीओपी आनंदसिंह वास्कले, थाना प्रभारी संजय रावत घटनास्थल पर पहुंचे व जांच में जुट गए। जहां शव पड़ा था, वहां से १०० मीटर दूर झाडिय़ों के बीच एक छोटी सी खोह बनी थी, जहां पर मासूम की पेंट तथा खून से सने पत्थर पड़े थे।