
राशन दुकानों में । अब दो महीने का चावल दिया है।
श्याम अवस्थी
इंदौर. मालवा -निमाड़ के जिलों में लंबे समय से राशन दुकानों पर चावल की किल्लत थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जबलपुर से 7 हजार क्विंटल चावल मिलने के बाद सप्लाय शुरू कर कर दिया गया है।बुरहानपुर, खंडवा व झाबुआ जिले में 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन दुकानों से दो माह का चावल वितरित किया गया। पिछली जनवरी में चावल का आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण जिले 2 लाख 18 परिवारों को चावल प्राप्त नहीं हुआ था। चावल का आवंटन फरवरी में प्राप्त होने के बाद भोजन के अधिकार अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों में जनवरी और फरवरी का खाद्यान्न साथ दिया जा रहा है। जिन दुकानों में उपभोक्ता के अंगूठे पीओएस मशीन में नहीं लग रहे है। वहां कूपन वितरित कर राशन दिया जा रहा है।
अब महीने में दो बार मिलेगा खाद्यान्न: कोरोना संक्रमण काल में केन्द्र सरकार सस्ता खाद्यान्न नि:शुल्क प्रदान कर रही है। ऐसे में अब गरीबों की नि:शुल्क खाद्यान्न मिल सके। इसके लिए एक महीने में दो बार खाद्यान्न मिलेगा। इसमें पहले राज्य सरकार द्वारा सस्ता दर में खाद्यान्न मिलेगा। इसके बाद केन्द्र सरकार से कोरोना संक्रमण में मिलने वाला नि:शुल्क खाद्यान्न मिलेगा।
दो माह का एक साथ मिल रहा खाद्यान्न
झाबुआ जिले के 376 राशन दुकानों में चावल पहुंच चुका है। इस फरवरी माह में जनवरी व फरवरी दो महीने का एक साथ चावल दिया जा रहा है। जिले में अब तक 90 फीसदी का वितरण हो चुका है।
राशन दुकानों में चावल का स्टॉक खत्म होने के बाद पिछले 20 दिनों से किल्लत देखने को मिल रही है। नागरिक आपूर्ति निगम के स्टॉक भी नहीं था। अब जबलपुर से 15 और खंडवा से 5 हजार क्विंटल चावल मिल रहा है। उम्मीद है इस अन्न उत्सव में उपभोक्ताओं को चावल मिल जाएं।
पहले तो सेल्समैन चावल देने से मना करता था। बोला कि अभी आया ही नहीं है। अब दो महीने का चावल दिया है। इससे राहत मिली है।
दीतू भिलाला, रायपुरिया, झाबुआ
जनवरी माह में तो राशन की दुकान पर गेहूं तो मिला लेकिन चावल नहीं मिला था। इस बार दो महीने के मान से चावल दिया गया है।
गोपाल भूरिया, रायपुरिया, झाबुआ
जबलपुर से चावल मिलने के बाद दुकानों पर सप्लाय हो रहा है।
अर्चना नागपुरे, सहायक, खाद्य आपूर्ति निगम अधिकारी बुरहानपुर
Published on:
03 Mar 2022 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
