
rod jam
गुजरी/काकड़दा. गुरुवार की शाम करीब 4 बजे गुजरी के गणपति घाट में फिर धामनोद-महेश्वर थाने की सरहद पर एक ट्राले के ब्रेक फेल हो गए । इससे ट्रॉले अन्य तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इंदौर की ओर से घाट उतर रहे ट्रॉला (एचआर-6 4- 58 39) के ब्रेक फेल हो जाने से असंतुलित होकर डिवाइडर कूदकर सडक़ की दूसरी साइड पर जा पहुंचा । जहां घाट चढ़ रही आयशर वाहन (एमपी-09-जीएफ-1159) को टक्कर मारते हुए ट्रॉला (आरजे-02-जीबी-058 8 ) व (जेके-02-सीबी- 18 55) को भी टक्कर मार दी। इससे पूरा रोड जाम हो गया। इस घटना में ट्राला चालक के पैर टूट गए, जिसे टोल एम्बुलेंस से धामनोद हॉस्पिटल भेजा गया।
इस घटना से करीब दो किमी लंबा जाम लग गया। जहां घंटों छोटे-बड़े वाहनों सहित यात्री फंसे रहे। जिन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद काकड़दा चौकी प्रभारी जाधव व धामनोद थाने के जवान घाट पर पहुंचे। वहीं वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से डिवाइडर तोड़े गए। खबर लिखे जाने तक दुर्घटना ग्रस्त हुए वाहनों को हटाने के लिए तीन क्रेन बुलाई गई। इसी दौरान टोल के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी नजर आए। लंबा जाम लगने के चलते तीन से चार एंबुलेंस भी जाम में कई घंटों तक फंसी रही। वाहनों व प्रेशर हॉर्न के शोर-शराबे से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Published on:
18 Oct 2018 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
