
दुल्हन बनी युवतियां अपने परिजनों के साथ बाजार आई एवं उन्होंने दुल्हन शृंगार की आकर्षक सामग्री व अन्य जरूरत की खरीदारी की।
मनावर. कोविड.19 के प्रकोप से बचाव को लेकर चले लंबे लॉक डाउन के कारण कई सामाजिक कार्यक्रम प्रभावित हुए। इसमें खासकर मांगलिक वैवाहिक कार्यक्रमों पर इसका ज्यादा असर पड़ा।
लॉक डाउन में भीड़ भाड़ सोशल डिस्टेंस व अन्य सावधानियों को लेकर वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजन नहीं किए जा सके। लॉक डाउन के खुलने से पूर्व 25 मई से इन वैवाहिक कार्यक्रमों के मुहूर्त निकलने लगे। मई के अंतिम सप्ताह से मांगलिक कार्यक्रमों की धूम चल पड़ी । प्रतिदिन एसडीएम कार्यालय मनावर में 30 40 आवेदन वैवाहिक कार्यक्रम अनुमति के आवेदन आ रहे है। बचाव की शर्तों के साथ अनुमति दी जा रही है। इसमें खासकर सोशल डिस्टेंस एवं अपने घर परिवार के लोगों की उपस्थिति में शादी कार्यक्रम संपन्न करने की शर्त के साथ अनुमति दी जा रही है । कम लोगों की उपस्थिति में संपन्न हो रही शादियों में रिश्तेदारों को भी शामिल होने में मनाही है। शादियों के इस सीजन के अंतिम दौर में आदिवासी समाज में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे हैं जिसको लेकर नगर में मंगलवार को शादी के सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी । जिसमें खासकर दुल्हन बनी युवतियां अपने परिजनों के साथ बाजार आई एवं उन्होंने दुल्हन शृंगार की आकर्षक सामग्री व अन्य जरूरत की खरीदारी की।
&संक्रमण से बचाव को लेकर अनलॉक वन की गाइडलाइन अनुसार अनुमति एसडीम द्वारा सशर्त दी जा रही है। इसमें घरेलू परिजन की उपस्थिति में छोटे स्तर पर शादी कार्यक्रम संपन्न किया जाना है । शर्तों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। चंद्रसिंह धारवे, तहसीलदार, मनावर
Published on:
09 Jun 2020 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
