
Application to increase seat seat in college
कॉलेज में सीट बढ़ाने को लेकर सौंपा आवेदन
- एबीवीपी ने सीट बढ़ाने की मांग
धार.
स्नातकोत्तर में अंडर ग्रेज्युएट कक्षाओं में सीट वृध्दि के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन सौंपा। इस दौरान परिषद के सदस्य आवेदन देने के लिए नीचे जमीन पर बैठ गए और प्राचार्य ने भी जमीन पर बैठकर उनका आवेदन लिया।
शासकीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यगण आवेदन देने पहुंचे। प्राचार्य बीएल चौहान को आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने बताया कि महाविद्यालय धार में यूजी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जो कि अब अंतिम दौर में सीएलसी की ओर है। प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालय में अनेक छात्र बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश से वंचित रह गए है अंत परिषद आप से यह मांग करता है कि महाविद्यालय में शीघ्र ही सीटों में वृध्दि की जाए, जिससे सभी छात्रों को प्रवेश मिल सकें। यहां पर आवेदन का वाचन पूरा होने के बाद प्राचार्य चौहान बोले की आप जो आवेदन दे रहे हो वह गलत है..., कुलपति का नाम आपने लिख रखा है..., आपको उच्च शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त का नाम लिखना चाहिए। इसके बाद एक सदस्य ने आवेदन में सहायक आयुक्त का नाम लिखकर दिया। इस अवसर पर परिषद के नगर मंत्री कपिल चौधरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, महेश मोड, रितिक, लक्की पंवार सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
----------
महिला संगठन ने निकाली यात्रा
धार.
महासमिति महिला संगठन द्वारा रतलाम में विराजित मुनि प्रणामसागर के दर्शन के लिए अध्यक्ष ममता गंगवाल के नेतृत्व में निजी बसों से यात्रा निकाली। इसमें रतलाम के आसपास शीतल धाम, सागोद तीर्थ आदि के दर्शन लाभ लेने का मौका महिला संगठन को मिला। यात्रा में सुधा कासलीवाल, गुणमाला गंगवाल, पदमा गंगवाल सहित करीब ८० सदस्यों ने भाग लिया व गुरुदेव के सुबह प्रवचन, आहारचर्या व शाम को विशेष शंका समाधान आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। गुरुदेव से धार पधारने का आग्रह किया।यह जानकारी समिति सचिव नेहा छाबड़ा ने दी।
Published on:
11 Aug 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
