
पत्रिका नेटवर्क
धार. पुरानी नगर पालिका में मतदान केंद्र पर मतदान समाप्त होने के बाद बुधवार को अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब कुरैशी पर पार्षद पद के प्रत्याशी के पति शकील खान एवं अन्य लोगों ने हमला कर दिया। इससे वहां पर माहौल गर्मा गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद कुरैशी के साथ उनके समर्थक थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कुरैशी की रिपोर्ट पर शकील खान सहित 11 जनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। इस संबंध में मुजीब कुरैशी ने बताया कि बुधवार शाम को मैं पुरानी नगर पालिका मतदान केंद्र पर पहुंचा था। वहां पर मुझे बताया गया कि मतदान कर्मी दरवाजा बंद करके न जाने क्या कर रहे है? और सभी प्रत्याशियों को भी बाहर कर दिया था।
जब मैंने इसकी जानकारी लेने का प्रयास कर रहा था तभी मेरे और भतीजे के ऊपर शकील खान और कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मैं थाने पर रिपोर्ट लिखवाने आया। इसके बाद थाने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह नीमखेड़ा, पर्वतसिंह चौहान, मनोज गौतम पहुंचे। थाने पर भीड़ जमा हो गई। जिसे पुलिस ने वहां से हटाया। इधर, दूसरा पक्ष फारुक कुरैशी एवं अन्य लोग भी थाने पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह थाने पर दोनों पक्ष से चर्चा कर रहे थे।|
इधर, मनावर में शराब पकड़ी
मनावर. बीती रात को पुलिस की सघन गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाके बंदी कर ग्राम गुलाटी तरफ से आ रही कार (एमपी-41-ए-0011) से पांच पेटी शराब जब्त की। कार में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम राज (17 ) पिता संतोष पाटीदार निवासी जूनी मनावर, नितिन (23) पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी मुकाती कॉलोनी सागौर बताया। अवैध शराब की कीमत लगभग 33 हजार 540 रुपए आंकी गई। शराब व कार को जब्त कर मनावर थाने लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
18 Jan 2018 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
