पूर्व में भी विवादित बयानों से बटोर चुके है सुर्खियां
धार.
विकास की यात्रा में समस्या बताने पर अब ग्रामीणों को भाजपा नेताओं की झिडकियां सुनने को मिल रही है। सरदारपुर विधानसभा में निकली यात्रा के दौरान एक गांव में पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया वर्तमान विधायक पर विकास नहीं कराने के आरोप लगा रहे थे। इसी बीच एक ग्रामीण ने प्रश्न कर लिया तो भूरिया बोले तू चुपचाप बैठ जा...।
तू तडाक से बात करते नजर आए पूर्व विधायक
पूर्व विधायक भूरिया का आम ग्रामीण से तू तड़ाक से बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पांडाल में बैठे व्यक्ति ने प्रश्न किया तो पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया भडक गए। भूरिया ने कहा कि विधायक ने पांच साल में कोई काम नहीं किया है। इसी बीच एक ग्रामीण ने कहा कि सीएम ने जल योजना का भूमिपूजन किया वो कार्य क्यों शुरू नहीं हुआ। जिस पर भूरिया नाराज होकर ग्रामीण को कहने लगे कि तू जाकर बैठ जा मैं तू-तुकारे से बोल रहा है बैठने में ही तेरी भलाई है।
भूमि पूजन के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए
यहां और ग्राम पंचायत कंजरोटा में विकास यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा रिंगनोद जलाशय भूमि पूजन के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए तो पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया द भड़क गए और ग्रामीणों को कहा कि तेरे कहने से काम नहीं करेंगे बैठ जा चुपचाप और ग्रामीण को पुलिस अधिकारियों द्वारा ले जाकर समझाइश दी गई और मामले को शांत किया गया रिंगनोद में भी बड़ी संख्या में विकास यात्रा में किसानों और ग्रामीणों ने पहुंचकर रिंगनोद जलाशय निर्माण और नर्मदा माही लिंक परियोजना से रिंगनोद , नयापुरा भिलखेड़ी, कंजरोटा गांव को जोड़ने की आवेदन पत्र देकर मांग की गई जिस पर विकास यात्रा में आए पूर्व विधायक द्वारा हर संभव मदद की बात कही गई साथ ही जल्द से जल्द रिंगनोद जलाशय निर्माण और नर्मदा माही लिंक सिंचाई परीयोजना से छूटे हुए गांव को जोड़ने की बात कही गई।