
बलवारी में कथा स्थल एवं यज्ञशाला का भूमि पूजन करते हुए यजमान।
धामनोद. श्रीमद भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन वीरांगना कन्या गुरुकुलम उज्जैन/ धामनोद में नि:शुल्क बालिका शिक्षा का आरंभ करने के उद्देश्य से 13 से 19 फरवरी में प्रारंभ होने वाली श्रीमद भागवत कथा के लिए कथा स्थल एवं यज्ञशाला का भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में आगामी श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए बलवारी से फतेह सिंह, प्रदीप यादव, अंकित नामदेव, जयप्रकाश पाटीदार, दीपक नामदेव, राजनाथ नामदेव, भूपेंद्र पाटीदार, धामनोद से मधु सराफ, देवकन्या मुकाती, विधायक पंचीलाल मेडा, सचिन कर्मा, हिमांशु सिंघल, सुभाष पारीक, प्रहलाद भंडारी, शिवशंकर पाटीदार, डॉक्टर शिशिर पटेल, दिनेश मथुरा, संजय जिराती, मुकेश सोडानी, विकास पटेल, राम महाजन, मनीष छाबड़ा, भगवान मुंदड़ा, गुजरी से संजय गोयल, अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की । संस्था द्वारा जनवरी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 12 जनवरी विवेकानंद जयंती उज्जैन में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व एवं मातृ सम्मेलन शाहजहांपुर में 23 जनवरी यूपी रक्तदान शिविर धामनोद में सुभाषचंद्र बोस जयंती के पर्व पर 24 जनवरी मोनी अमावस्या के पर्व पर गायत्री यज्ञ होमा थैरेपी गोशाला लाडवी जिला खरगोन में एवं 25 जनवरी गुप्त नवरात्र के प्रथम दिन पर कथा स्थल एवं यज्ञशाला का भूमि पूजन बलवारी में किया गया। यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राज सिंह ने दी।
Published on:
28 Jan 2020 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
