21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी लेते ही अशर्फी महल मांडू पर बड़ा हादसा- 50 फीट नीचे जा गिरा युवक

पर्यटन स्थल मांडू में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, एक युवक जैसे ही उसने सेल्फी लेना चाहा, महल के जिस पत्थर पर पैर रखा था वह धसक गया और युवक सीधा 40 से 50 फीट नीचे जा गिरा.

2 min read
Google source verification
सेल्फी लेते ही अशर्फी महल मांडू पर बड़ा हादसा- 50 फीट नीचे जा गिरा युवक

सेल्फी लेते ही अशर्फी महल मांडू पर बड़ा हादसा- 50 फीट नीचे जा गिरा युवक

धार. पर्यटन स्थल मांडू में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, एक युवक दोस्तों के साथ ऐतिहासिक अशर्फी महल घूमने के लिए गया, वहां जैसे ही उसने सेल्फी लेना चाहा, महल के जिस पत्थर पर पैर रखा था वह धसक गया और युवक सीधा 40 से 50 फीट नीचे जा गिरा, जिसे गंभीर अवस्था में तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है।

पर्यटन नगरी मांडू की ऐतिहासिक इमारत अशर्फी महल से गुरुवार सुबह एक युवक गिर गया, करीब 40 से 50 फीट ऊंचाई से गिरने से युवक को गंभीर चोटें आई, हाथ पैर में फ्रैक्चर आए हैं प्राप्त जानकारी अनुसार उमरबन निवासी लक्की पिता सुनील उम्र 20 मांडू अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ है और सुबह 10:00 बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ अशर्फी महल घूमने गया था वही महल के कॉर्नर पर लाल पत्थर पर पैर रखते ही पत्थर नीचे खिसक गया और देखते ही देखते लकी नीचे फर्श पर जा गिरा गंभीर चोट के कारण घटनास्थल पर युवक अचेत सा हो गया था इधर खबर लगते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार कर धार रेफर कर दिया गया

साक्ष्य मिटाने पहुंचा विभाग

इधर पूरे मामले को निपटाने के चक्कर में पुरातत्व विभाग के स्थानीय अधिकारी को जैसे ही खबर लगी वैसे ही आनन-फानन घटनास्थल से साक्ष हटाना के फरमान जारी कर दिया ताबड़तोड़ कर्मचारी पहुंचे और पत्थरों को हटाकर जगह को चकाचक कर दिया अब सवाल यह उठता है कि विभाग को घटनास्थल से पत्थरों को हटाने की चिंता रही जबकि गंभीर को देखना और प्राथमिक उपचार दिलाना मुनासिब नहीं समझा गया

सुरक्षा के नहीं इंतजाम

पर्यटन स्थल मांडू के ऐतिहासिक महलों से पर्यटको के साथ ऐसी घटनाओं का होना आम बात हो गई है इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है जहाज महल से युवती के गिरने गंभीर रूप से घायल हुई थी वही अशर्फी महल के कुएं में युवक के गिरने से मौत हो गई सुरक्षा की दृष्टि से विभाग की ओर से यहां कोई इंतजाम नहीं है

यह भी पढ़ेः मंत्रीजी पर डाला खुजली वाला पाउडर, कपड़े खोलकर लगे खुजाने, देखें वीडियो

विभाग के अधिकारी हेराफेरी करने में व्यस्त

भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी इन दिनों राजस्व विभाग पर अवैध अतिक्रमण करने में व्यस्त हैं साथ ही लाखों के निर्माण कार्यों मैं हेरा फेरी करने में इनका दिन गुजर रहा है आम पर्यटक की सुरक्षा और सुविधाओं से इनका कोई लेना देना नहीं.