20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से जोतपुर में चल रहा बायोडीजल पंप सील

नमकीन की फैक्ट्री से बेसन ,मिर्च एवं तेल के सैंपल लिए गए

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध रूप से जोतपुर में चल रहा बायोडीजल पंप सील

ग्राम जोतपुर में दिनेश पिता माधव पाटीदार ने घर में बायोडीजल के दो टैंक 12-12 सौ लीटर के रखे थे।

मनावर . क्षेत्र में अवैध बायोडीजल पंप सील किया गया है। ग्राम जोतपुर में दिनेश पिता माधव पाटीदार ने घर में बायोडीजल के दो टैंक 12-12 सौ लीटर के रखे थे। एक में 1150 लीटर तथा दूसरे में 590 लीटर बायोडीजल, जिसकी कीमत 1 लाख 70 रुपए है, जब्त करके पंप सील किया गया। पाटीदार ने घर के बाहर पंप और पास ही किराना दुकान चला रहा था। कार्रवाई के दौरान अवैध बायोडीजल पंप मालिक वैधानिक रूप से कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया । प्रकरण खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बनाया । इसी तरह संयुक्त टीम ग्राम में शारदा नमकीन उद्योग की फैक्ट्री में नमकीन ब्रेकिंग बिना 22 नवंबर एवं बिना पैकिंग डेट के बिक्री के लिए तैयार करना पाया गया तथा नमकीन की सामग्री बेसन ,मिर्च एवं तेल के सैंपल लिए गए । इसी तरह नर्मदा के किनारे से अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर एमपी 11 एससी 3698 ड्राइवर कुलदीप पिता मुकेश भालके को पकड अवैध खनन का प्रकरण बनाया गया। इसी तरह बिना परमिट यात्री बस को पकड़ा गया । जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई । ग्राम अछोदा में अवैध संग्रहित 210 घन मीटर रेट एवं 105 घन मीटर गिट्टी राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने जब्त की । कार्रवाई एसडीएम दिव्या पटेल ,एसडीओपी करण सिंह रावत के मार्गदर्शन में तहसीलदार चंद्र सिंह धारवे ,नायब तहसीलदार जितेन्द्र भावसार ,थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय ,चौकी प्रभारी बाकानेर नारायण रावत ,सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनुराग वर्मा जिला खाद्य औषधि निरीक्षक महेंद्र कर्मा की संयुक्त टीम ने की।