24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसा प्रशासन का तंत्र, कार्रवाई के पहले लगी भनक, गायब हो गई चायना डोर, शहर में चल रही सिर्फ खानापूर्ति

दूसरे जिलों में ड्रोन से गिनरानी, मुनादी और मकान तोडने की कार्रवाई, लोगों की प्रशासन को नहीं है चिंता

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Jan 08, 2023

ये कैसा प्रशासन का तंत्र, कार्रवाई के पहले लगी भनक, गायब हो गई चायना डोर, शहर में चल रही सिर्फ खानापूर्ति

ये कैसा प्रशासन का तंत्र, कार्रवाई के पहले लगी भनक, गायब हो गई चायना डोर, शहर में चल रही सिर्फ खानापूर्ति

धार.
जिलेभर में १४ जनवरी को मकर संक्रांति के तहत पतंग उत्सव देखने को मिलेगा। इस दौरान बड़े पैमाने पर पतंगबाजी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का भी इस्तेमाल होने की आशंका रहेगी। इसकी वजह यह है कि पतंग के शौकिनों द्वारा पहले ही धागे की खरीदी और स्टॉक कर लिया है। जिसका इस्तेमाल शहर में हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण शनिवार को अदर्श सडक़ पर ही देखने को मिला है, जहां चाइनीज धागे के संपर्क में आने के कारण एक युवक बुरी तरह घायल हुआ था।

इस घटना के बाद रविवार को शहर में राजस्व की टीम ने पतंग दुकानों पर सर्चिंग की। आकस्मिक दबिश देकर चाइनीज मांझे को लेकर जांच की। लेकिन कहीं भी धागा बरामद नहीं हुआ है। टीम ने शहर के प_ा चौपाटी, हटवाड़ा, रासमंडल सहित अन्य स्थानों पर छापे मारे थे। लेकिन दुकान-गोडाउन सहित घर की तलाशी के बाद भी धागा बरामद नहीं हो पाया है। पड़ोसी जिले उज्जैन में चाइनीज धागे पर ठोस कार्रवाई देखने को मिली है। यहां पर पतंगबाजी के दौरान उपयोग होने चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने के लिए अलाउसमेंट करवाया जा रहा है। साथ ही इस्तेमाल करते पाए जाने पर एफआईआर की कार्रवाई हो रही है। साथ ही पुलिस और प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रही है।

यह है मामला

गौरतलब है कि आदर्श सडक़ पर शनिवार को बाइक सवार युवक अनंतेश दुबे भी इसी नायलोन धागे के लपेट में आने के कारण बुरी तरह घायल हुए थे। इस हादसे के कारण अनंतेश को दाढ़ी पर 15 टांके लगाने पड़े। अनंतेश का इलाज शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। जबकि इस तरह के केस आए दिन सामने आते है। खासतौर पर मकर संक्रांति पर हॉस्पिटल में इस तरह के बड़ी संख्या में केस देखने को मिलते है।