
car
मांडू. इंदौर में एसबीआई बैंक की प्रोमोशनल ट्रेनिंग पर आए भिन्न प्रदेशों के एसबीआई बैंक के मैनेजर 31 दिसंबर से इंदौर में ट्रेनिंग ले रहे थे। रविवार की छुट्टी होने पर साथी मैनेजरों ने मिल कर मांडू घूमने का प्लान बनाया। दो कारों में सवार होकर इंदौर से निकले। मांडू पहुंचते उससे पहले अंधे मोड़ में तेज गति से आ रही कार मोड़ न समझ पाने के कारण सामने पत्थरों की दीवार पर चढ़ गई और चटटान से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कानपुर निवासी अदंशकुमार सुरेशचंद्र अहिरवार (२१) की मौके पर ही मौत हो गई।
अदंश के दोस्तों ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण हम लोगों ने मांडू घूमने का प्लान बनाया, क्योंकि हमने कभी मांडू देखा नहीं था। इसलिए सुबह इंदौर निकले।
आई 20 कार (यूपी 78 ईडी 4103) में 3 तीन लोग सवार थे, जिसे अदंश कार चला रहा था । साथी अमित जाटव आगे आशुतोष सक्सेना पीछे की सीट पर बैठा था। मोड़ में कार कंट्रोल नहीं हो पाई और सीधे जाकर पत्थरों की दीवार चढक़र पलट गई। इसमें ड्राइवर साइड पलटी खाने पर पूरी तरीके से चपटी हो गई और अदंश को ज्यादा चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने कार को सीधा कर सबको बाहर निकाला। थाना एसआई त्रिलोक बोरासी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। शव का धार पोस्टमॉर्टम किया गया।
सडक़ दुर्घटना में बीएमओ के बेटे की मौत
मनावर ञ्च पत्रिका. बीती रात मित्र की जन्मदिन पार्टी मना कर घर लौट रहे पंचवटी कॉलोनी के यश गेहलोत की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुक्षी निसरपुर के स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. एनएस गेहलोत के पुत्र यश उर्फ बिट्टू मान बैराज मनावर से बाईक से घर लौटने दौरान दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में बड़वानी रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके पैतृक निवास जीराबाद ले जाया गया।
Published on:
07 Jan 2019 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
