scriptछत्रपति वीर शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव पर साफा पहन झूमी महिलाएं | Chhatrapati Veer Shivaji Maharaj Birth Anniversary | Patrika News
धार

छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव पर साफा पहन झूमी महिलाएं

महाराष्ट्रीय समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, महाराष्ट्र के ढोल-बैंड रहे आकर्षण का केंद्र, साफा पहन झूमी महिलाएं

धारFeb 19, 2021 / 09:30 pm

vishal yadav

Chhatrapati Veer Shivaji Maharaj Birth Anniversary

Chhatrapati Veer Shivaji Maharaj Birth Anniversary

बड़वानी. शहर में शुक्रवार को छत्रपति वीर शिवाजी के जयकारे गूंजे। महाराष्ट्रीय समाज द्वारा शिवाजी का 391 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान शही में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रमुख मार्गांे से गुजरी शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। रास्तेभर शोभायात्रा की राह में फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
शहर के कालिका माता मंदिर से शाम पांच बजे शुरु हुई शोभायात्रा में एक युवक को शिवाजी के वेशभूषा में बग्गी पर सवार किया गया था। वहीं समाज महिला-पुरुष और युवक-युवती व बच्चे केसरिया पगड़ी में शिवाजी के जयकारे लगाकर उत्साह प्रदर्शित कर रहे थे। महाराष्ट्र के धुले से आई बैंड और ढोल पार्टी सदस्यों ने जबदस्त प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं डीजे पर भजनों की धुन पर युवाजन थिरकते चल रहे थे। वहीं महिलाएं व युवतियां महाराष्ट्रीय वेशभूषा में ढोल पर खुशियां प्रदर्शित कर चल रही थी। धुले के बैंड के दृष्टिहिन मास्टर प्रवीण पाटिल ने अपनी कर्णिप्रिय आवाज में सुमधुन भजन प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
इन मार्गांे से गुजरी शोभायात्रा
पालाबाजार स्थित कालिमाता माता मंदिर से शुरु हुई शोभायात्रा बाबा रामदेव मंदिर, मोटीमाता, एमजी रोड, रणजीत चौक, झंडा चौक, जैन मंदिर, चंचल चौराहा व कारगिल चौराहा होकर पुन: मंदिर पहुंची। यहां समाज के लोगों ने छत्रपति शिवाजी का पूजन-अर्चन व महाआरती की। अध्यक्ष पीयूष मराठा, उपाध्यक्ष गोविंदा वारुडे, अमेश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष प्रतीक सोनाने, मीडिया प्रभारी दुर्गेश महाले, अंकुश पाटिल, भरत सूर्यवंशी, राजेश पंडित, दिलीप पाटिल, भीमा पंवार, कमलेश बागुल, प्रणव निवडूंगे, महिला अध्यक्ष संगीता लोह, छाया सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। शोभायात्रा का रास्तेभर धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। झंडा चौक में भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले व कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा पर फूल बरसाकर समाजजनों को शिवाजी जयंति की बधाईयां दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो