
Chhatrapati Veer Shivaji Maharaj Birth Anniversary
राजपुर. हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर में हिंदू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती पर वाहन रैली निकाली गई। इसमें वाहन रैली में युवाओं द्वारा हाथों में भगवा पताका लहराते हुए जय भवानी जय शिवाजी के नारों के साथ रैली निकाली गई। शाम 4 बजे से वाहन रैली मिर्ची मंडी से आरंभ हुई, जो प्रमुख मार्गों से पलसूद रोड, जुलवानिया रोड, गुजरी चौक से होते हुए मिर्ची मंडी में समापन किया गया। इसमें चारपहिया वाहन पर शिवाजी महाराज की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष गणेश कुशवाह, कुलदीप करील, अंकित भारद्वाज, राहुल कुशवाह, अश्विन गुप्ता, मोंटी कुशवाह, आशु मेहता, आयुष कुशवाह, कपिल पाटील, प्रीतम बड़ोले, संदीप कामठे, नकूल राठौड़ ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया
भगवा ध्वज लेकर सैकड़ों युवाओं ने निकाली शोभायात्रा
सेंधवा. छत्रपति शिवाजी की 391वीं जयंती पर पिछले 2 दिनों से नगर में शिवाजी भक्तों की गतिविधियां जारी है। गुरुवार को महिलाएं भगवा ध्वज लिए और साफा पहन कर बाइक रैली के रूप में निकली। वहीं शुक्रवार को दिन भर शिवाजी जयंती की धूम देखी गई। कई युवा वाहनों पर छत्रपति के चित्र लगे झंडे लहराए नगर में घूमते रहे। अनेक चौराहों पर शिवाजी के बैनर पोस्टर लगाकर आम लोगों को शुभकामनाएं दी गई। नगर के कई महाराष्ट्रीयन समाज सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जयंती पर आयोजित किए गए। खेल प्रतियोगिताएं भी हुई। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की महिला सदस्यों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। कुनबी पाटील समाज द्वारा शुक्रवार को सुबह शोभायात्रा निकाली गई। वहीं प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित कोरोना का सम्मान किया गया।
Published on:
20 Feb 2021 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allधार
ट्रेंडिंग
