5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालीपुरा में कलेक्टर ने बोटिंग की

मड हाउस बनाने की संभावनाओं को तलाशा

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Jan 19, 2022

मालीपुरा में कलेक्टर ने बोटिंग की

मालीपुरा में कलेक्टर ने बोटिंग की

मांडू. हरि भरी वादियों के बीच साल भर पानी से लबरेज तालाब और प्रदूषण रहित पर्यावरण शहरी आपाधापी के बीच कुछ समय चैन से गुजरना हो तो माण्डू के नजदीक मालीपुरा गांव से अच्छा ऑप्शन नजदीक नजर नहीं आता। पर्यटक यहां आए उनकी सिक्युरिटीए स्टे सहित दीगर व्यवस्थाओ के लिए क्या हो सकता है कलेक्टर डॉ पंकज जैन इस मंशा को लेकर आज मालीपुरा पहुंचे। उन्होंने यहां तालाब की परिधि का भ्रमण कर न केवल सुविधा युक्त मड हाउस बनाने की संभावनाओं को तराशा वरन तालाब का नाव से चक्कर लगा बोट हाउस के निर्माण के लिए जरूरी जरूरत को भी परखा।


इसके पूर्व कलेक्टर ने नालछा में बन रहे ब्रिज का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया कि नालछा से मांडू तक की सडक़ का सीमांकन करा दिया गया है। नालछा में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर नोटिसजारी किए है। दरअसल नालछा में अतिक्रमण को लेकर पर्यटकों को निकलने में काफी परेशानियों कासामना करना पडता है। इसके बाद कलेक्टर मांडू गए।कलेक्टर ने पूरे मालीपुरा क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद वे रेवाकुंड गए।रेवाकुंड की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय नागरिक लंबे अरसे मांग उठारहे है।

पर्यटकों को मिले सुविधा

कलेक्टर डॉ जैन बोले कि जगह अद्भुत है पर इस बात का ख्याल रहे कि यहां जुटाई जा रही पर्यटक सुविधाओं के चलते पर्यावरण को किसी भी तरह की हानि न हो।कलेक्टर ने जल संसाधन, आरईएस सहित मालीपुरा के सरपंचए जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे भी सुझाव मांगे। पहुंच मार्ग दुरुस्ती के सम्बंध में स्थानीय निवासियों की बात पर सहमति जताते हुए उन्होंने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की बात कही।