16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में नालियों का अवैज्ञानिक ढंग से हो रहा है निर्माण

बारिश में हो सकती है दिक्कत

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

May 08, 2019

pareshani

nali niraman

सर्वज्ञ पुरोहित
धार. धार नगर पालिका द्वारा झंडा चौपाटी नौगांव व हनुमान मंदिर नौगांव के बड़े नालों का पानी मूंज तालाब में जाने से रोकने के लिए हटवाड़ा तक नाला निर्माण किया जा रहा है। हटवाड़ा से छत्री घाट के रास्ते तक नाले का निर्माण कई माह से चल रहा है। इन नालों के कारण गत वर्ष नौगांव तालाब खाली रह गया। वहीं दूसरी ओर अवैज्ञानिक ढंग से निर्मित सडक़ और नालों के कारण गंदे पानी और बारिश के पानी ने मायापुरी में जल विप्लव की स्थिति बना दी है। इसे नगर पालिका ने मोटर लगाकर पानी को निकाली। वहीं दूसरी ओर छत्री गेट के प्रवेश मार्ग से छत्रीघाट प्रवेश मार्ग तक पूर्व निर्मित नाले को (अनुमानित कीमत 50 लाख)खोद दिया जबकि हटवाड़ा से छत्री की ओर मार्ग के दूसरी ओर छोटी सी नाली बनी है। वहीं महाजन हॉस्पिटल से मांडू रोड की ओर नए स्टेडियम के यहां भी नाला बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार यह नाला भी बहुत छोटा है क्योंकि यहां पर भोज नगर, मगजपुरा, क्वींस कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, बसंत विहार, सिल्वरहिल, त्रिमूर्ति आदि कॉलोनियों का गंदा व बारिश का पानी की निकासी का यह क्षेत्र है जिसका पीडब्ल्यूडी के सब-इंजीनियर द्वारा वर्ष २००० में सर्वे कर जल बहाव के लिए उदयरंजन क्लब क्षेत्र में २४ फीट का नाला ही जलभराव को रोक सकता था। वर्तमान नाला ४ बाय ४ के हिसाब से बनाया गया। इस प्रकार देखे तो पूर्व में नौगांव नाला दो बार निर्मित किया गया एवं नए नाले निर्माण में सभी क्षेत्रों के पानी के बहाव का आंकलन नगर पालिका ने नहीं किया है। वर्षा ऋतु में पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के मार्ग में जलभराव से प्रतिवर्ष नागरिक कष्ट भोगते है। वहीं मायापुरी, चौधरी हॉस्पिटल आदि क्षेत्र में उचित जल प्रबंधन के अभाव में हर वर्ष जलभराव से ग्रस्ति होते है। उचित होगा कि नगर पालिका महाराज बख्तावरसिंह मार्ग इंदौर-अहमदाबाद मार्ग के दोनों ओर बड़े नालों का निर्माण कर जल निकासी को व्यवस्थित करें तो राहत होगी।
लोहे के दरवाजे लगे
एसपी ऑफिस, फांसी वाली टेकरी, कलेक्ट्रेट, शासकीय नर्सरी, बंदी छोड़ दरगाह, लालबाई, फुलबई मंदिर नौगांव से बहने वाले वर्षा जल एवं गंदे पानी को निकासी के लिए छोटी-छोटी नालियां बनाई गई है।पहले जो बड़े नाले थे उन्हें या तो लोगों ने अतिक्रमण कर बंद कर दिया है या सीमेंट रोड निर्माण में नौगांव क्षेत्र के नालों को गटर का आकर दे दिया। नपाा को सभी नालों पर लोहे के दरवाजे लगाकर गंदा पानी रोकना चाहिए । वर्षा ऋतु में पानी तालाब में जाने के लिए पुन: लोहे के गेट खोलने की व्यवस्था की जाए तो धार को जलसंकट से बचाया जा सकता है।
कार्ययोजना बना रहे हैं
&शहर में कई क्षेत्र ऐसे जहां पर नाली निर्माण के दौरान लोग जगह को ज्यादा नहीं खोदने देते है जिसके कारण दिक्कत आती है और नालियों का निर्माण छोटा हो जाता है। शहर में नालियों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बना रहे है और जल्द ही बनाई जाएगी।-आरएस मंडलोई, सीएमओ, नगर पालिका