धार

शादी की खुशियों के बीच दो पक्षों में विवाद, गांवों की रीतियां मनवाने पर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

- शादी समारोह के बीच दो पक्षों में विवाद- अपने-अपने गांव की रीतियां मनवाने पर विवाद- दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे- हमले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल- सामने आया विवाद का वीडियो

2 min read
Jun 14, 2023
शादी की खुशियों के बीच दो पक्षों में विवाद, गांवों की रीतियां मनवाने पर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाले बाग थाना इलाके के ग्राम करकदा में चल रहे शादी समारोह की खुशियों ने उस समय विवाद का रूप धारण कर लिया, जब यहां वर और वधु पक्ष के बीच अपने अपने गांवों की रस्में और पारिवारिक रीति रिवाज मनवाने को लेकर को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। तनातनी से शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते दो पक्षों के झगड़े में तब्दील हो गया। फिर क्या था, कुछ ही देर में दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पथराव शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि, दो पक्षों के इस संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।

जानकारी के अनुसार, अलीराजपुर जिले के नानपुर के रहने वाले मनेंद्र सिंह बघेल की शादी ग्राम करकदा के मुकाती डावर की बेटी सविता से 6 जून को हुई है, जिसके बाद 9 जून को मनेंद्र उसके भाई और परिजन बाग थाने के ग्राम करकदा में मुकाती डावर के यहां आना लेने पहुचे थे। इस दौरान शाम करीब 6 बजे दोनों पक्षों के बीच ग्रामीण रीति रिवाजों को लेकर विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षो के लोग अपने-अपने गांव की रीति रिवाज के अनुसार 'आना' रस्म निभाना चाह रहे थे। ऐसे में करकदा के समरथ डावर भेरू डावर आदी के संग मनेंद्र और उसके परिजन में रस्म का ये विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी जिसके बाद जमकर हाथापाई के साथ लकड़ियों से भी मारपीट की गई।


तेजी से वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

इस दौरान एक एक्सयूवी गाड़ी को भी फोड़ दिया गया, जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने जैसे-तैसे बीच-बचाव कर लड़ाई को बंद कराया। इस दौरान घटना में घायल नानपुर निवासी मनेद्र और जितेंद्र को कुक्षी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, इनके परिजन द्वारा बाग थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर बाग थाना प्रभारी जगदीश चंद्र निनामा ने पीड़ित पक्ष के बयानों और जांच के आधार पर आगे की कारर्वाई की बात कही है।

Published on:
14 Jun 2023 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर