19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी को दो बार भगाकर ले गया था, पिता ने मार दिया तीर

अभी लड़की गुजरात में है। कल शाम को रूपसिंह हमारे घर आकर बोला कि लड़की मेरे साथ ही रहेगी। अगर तुमने नहीं दी तो तेरे को भी भगा कर ले जाउंगा। मेरे पति को गुस्सा आया और तीर चला दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Dec 12, 2016

dhar

dhar


बेटी को दो बार भगाकर ले गया था, पिता ने मार दिया तीर

धार. जिले के एक गांव में अजीब मामला सामने आया है। एक लड़का एक लड़की को दो बार भगाकर ले गया और जब मां ने लड़के को बालिका को पुन: वापस करने की बात कही तो लड़के ने कहा कि तुझे भी भगाकर ले जाऊंगा। इस बात से नाराज लड़की के पिता ने लड़के तीर मारकर घायल कर दिया। अब लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम कोकरी में 11 दिसम्बर को 4 बजे के लगभग एक युवक को पीट के निचले हिस्से में तीर मार दिया। घायल युवक को गंधवानी अस्पताल लाया। जहां डाक्टर संदीप श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार कर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 307 में मामला दर्ज कर लिया।

लड़की की मां कोशलीबाई पति छोटू ने बताया कि रक्षाबंधन के दिनों में रूपसिंह वेस्ता 25 ग्राम पिथनपुर मेरी लड़की रेशम छोटू को भगा कर ले गया था। हम लोग और पंचों ने मिलकर वेस्ता से लड़की को वापस बुलवा लिया था। जिसका झगड़ा (समझौता) भी नहीं लिया। पर दो माह पूर्व मेरी लड़की को फिर से भगा कर ले गया। अभी लड़की गुजरात में है। कल शाम को रूपसिंह हमारे घर आकर बोला कि लड़की मेरे साथ ही रहेगी। अगर तुमने नहीं दी तो तेरे को भी भगा कर ले जाउंगा। साथ ही उसके हाथ में फालिया भी था, जिससे मारने की घौंस दे रहा था। मेरे पति को गुस्सा आया और तीर चला दिया। उसको पीठ के नीचे लगा। हमने लड़की को गुजरात से बुलवाया हैं, उससे पुलिस में रिपोर्ट करवाएंगे।

ये भी पढ़ें

image