
डीपो का नहीं मिला खरीदार, सिंगल टेंडर आने से नीलामी निरस्त
धार.
शहर के बीचोंबीच स्थित डीपो की जमीन का खरीदार नहीं मिल रहा है। १७ नवंबर को हुई ऑनलाइन नीलामी में सिंगल टेंडर होने से नीलामी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। अब दोबारा २२ अक्टूबर को नीलामी रखी गई है। यह तीसरी बार डीपो की जमीन बेचने के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किए गए है। इसके पहले भी दो बार टेंडर जारी हो चुके है। लेकिन पहली प्रक्रिया में किसी ने भी भाग नहीं लिया था। जबकि दूसरी बार हुए टेंडर में सिंगल टेंडर आने से प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। अब दोबारा तीसरी बार टेंडर जारी कर दिए गए है।
नीलामी के लिए विभाग को खरीदार नहीं मिल रहा है
गौरतलब है कि लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने पूरे प्रदेश में डीपो की जमीनों को नीलाम किया है। लेकिन धार और आलीराजपुर की जमीन की नीलामी के लिए विभाग को खरीदार नहीं मिल रहा है। धार की जमीन की बात करें तो यहां पर जमीन का मुख्य गेट और उसके आसपास फ्रंट का एरिया काफी कम है। इस कारण खरीदार जमीन खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे है। जबकि यह जमीन मोहन टॉकिज से लगी हुई है और बेशकिमती है।
२५.५६ करोड़ रुपए है बेस प्राइज
इस जमीन को नीलाम करने के लिए लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने तीसरी बार टेंडर जारी किए है। इस बार भी संपत्ति का बेस प्राइज २५.५६ करोड़ रुपए रखा गया है। इस बार नीलामी २२ दिसंबर को होना है। यह भी ऑनलाइन ही होगी। इसके तहत 0.7724 हेक्टेयर यानी 7 हजार 724 वर्ग मीटर जमीन की नीलामी होगी।
Published on:
22 Nov 2022 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
