5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video में देखें- कैसे अपने आप घूम रहा शिवलिंग का कलश, भक्तों की भीड़

धार जिले के धामनोद में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बंधा हुआ जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा। इस अद्भुत घटना को देखने वाले भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

deepak deewan

Oct 25, 2022

shiv_kalash.png

धामनोद में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर

धामनोद। मध्यप्रदेश के धार जिले के हैरतअंगेज घटना सामने आई. यहां के धामनोद में एक शिवलिंग के ऊपर जल से भरा कलश अचानक तेजी से घूमने लगा. इसका वीडियो भी वायरल हो गया. घटना के बाद मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई। घटना को भक्त जहां सूर्य ग्रहण से जोड़कर देख रहे हैं वहीं इसके वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में भी पता करने की कोशिश की जा रही है।

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर लगा जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा- धामनोद के बावड़ी मोहल्ले स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर लगा जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा। सूर्य ग्रहण के कारण पुजारी लक्ष्मणजी ने रात 3 बजे ही पूजा के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए थे लेकिन प्रतिदिन दर्शन करने वाले कुछ भक्त मंदिर पहुंच गए और पट बंद होने से शिखर के दर्शन किए।

तभी भक्तों की नजर मंदिर में लगी जाली से गर्भगृह में पड़ी तो उन्हें शिवलिंग के ऊपर लगा जल से भरा कलश तेजी से घूमता दिखाई दिया। यह बात शहरभर में फैल गई. इस अद्भुत घटना को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई।

इधर सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक शिवलिंग के ऊपर अभिषेक के लिए कलश लगाया गया है. इस कलश में मां नर्मदा का जल भरा जाता है। इस अनोखी घटना को भक्त जहां सूर्य ग्रहण से जोड़कर देख रहे हैं वहीं इसके वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में भी पता करने की कोशिश की जा रही है।