14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार और इंदौर शहर कुख्यात बदमाश पकड़ाया (देखे वीडियो)

आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस जब्त

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Jan 20, 2021

धार और इंदौर शहर कुख्यात बदमाश पकड़ाया (देखे वीडियो)

धार और इंदौर शहर कुख्यात बदमाश पकड़ाया (देखे वीडियो)

ये है बदमाश की कुंडली
थाना प्रकरण
धार 7
कुक्षी 3
इंदौर ४
कुल 14
धार.
धार-इंदौर में अपराध करने वाले कुख्यात बदमाश को सायबर क्राइम और कोतवाली ने पकड़ा है। इसके बाद से अवैध 315 बोर देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस जब्त हुए है। बदमाश पर धार,इंदौर में 14 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रतापसिंह ने लंबे समय से फरार वारंटियों को पकडने के निर्देश दिए है। इसी कडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी कोतवाली कमल सिंह पंवार के साथ.साथ सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को कार्रवाई के लिए लगाया था।

देशी कटटा लेकर अपराध करने की तैयारी में था

बुधवार को सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली थी कि फरार इनामी बदमाश अनुराग उर्फ बबलू पिता अवन्तिका प्रसाद तिवारी इन दिनों अवैध हथियार की तस्करी में संलिप्त है। किसी अपराध की नियत से देशी कट्टा व कारतूस लिए फिल्टर प्लांट दिलावरा रोड के पास खडा हुआ हैए यदि इसे तत्काल पुलिस द्वारा नहीं पकडा गया तो कोई गंभीर अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना है।
पांडे ने सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद कोतवाली टीआई कमलसिंह पंवार को भी सूचित किया। सायबर क्राईम धार टीम एवं थाना कोतवाली धार टीम द्वारा तत्काल फिल्टर प्लांट दिलावरा रोड पहुंची। जहां मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगाए । जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। टीम को एक 315 बोर का देशी कट्टा व 30 नग जिंदा कारतूस मिले।

पांच से था फरार

आरोपी अनुराग तिवारी थाना कुक्षी के अपराध में पिछले पांच साल से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय कुक्षी द्वारा स्थाई वारंट जारी किए थे।

धार से इंदौर चला गया था

आरोपी शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है उसके द्वारा वर्ष 2003 से वर्ष 2010 तक धार जिलें में विभिन्न प्रकरण पंजीबद्ध है । वर्ष 2010 के बाद आरोपी धार शहर छोडकर इन्दौर चला गया था। जिला इन्दौर में आरोपी थाना भंवरकुआ, थाना छोटी ग्वालटोली व थाना सदर बाजार में पूर्व में भी पकडा जा चुका है । थाना सदर बाजार के अपराध में फरार चल रहा हैए जिस पर इनाम उद्घोषित है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना थाना सदरबाजार जिला इंदौर को दी गई है।

इनका रहा सहयोग

आरोपी अनुराग तिवारी को पकडने में सायबर क्राईम प्रभारी संतोष पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, आरक्षक गुलसिंह, राजेश, बलराम, संग्राम, राहुल, प्रशांत ,थाना प्रभारी कोतवाली कमल सिंह पवार, निलेश, गजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।