19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डही-अमझेरा में आज बिखरेगा भगोरिया का उत्साह

मांडू में होगा 12 मार्च को आयोजन

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Mar 10, 2022

डही-अमझेरा में आज बिखरेगा भगोरिया का उत्साह

डही-अमझेरा में आज बिखरेगा भगोरिया का उत्साह

जिलेभर में भगोरिया की धूम शुरू हो गई है ।11 मार्च को अमझेरा, डही में भगोरिया हाट का आयोजन होगा। हाटों में पुरुष,महिला एक जैसे डे्रस कोड में शामिल होते है। साथ मांदल की थाप पर थिरककर उत्साह से त्योहार मनाते है। 12 मार्च को पर्यटन नगरी मांडू में भगोरिया की धूम रहेगी।


भगोरिया की सप्ताह भर रहेगी धूम

डही .आदिवासियों के उल्लास और उमंग के पर्व भगोरिया का आगाज अंचल में 11 मार्च से होगा। एक सप्ताह तक चलने वाला यह भगोरिया होलिका दहन के रोज 17 मार्च को संपन्न होगा। डही विकासखंड में पूरे सप्ताह भर भगोरिया की धूम रहेेेगी। विकासखंड में पूरे 7 दिन तक भगोरिया पर्व आयोजित होगा। जिले का सबसे बड़ा डही का भगोरिया सबसे आखिर में 17 मार्च को आयोजित होगा। बता दे कि होलिका दहन के रोज पडऩे वाला अंतिम भगोरिया खूब भरता है।

अपनों को भेज रहे बुलावा

इधर भगोरिया नजदीक आते ही आदिवासी बंधु अपनों को बुलावा भेजने लगे है। वहीं बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। पलायन पर गए ग्रामीण भी क्षेत्र में लौटने लगे हैं। गुरुवार 10 मार्च को डही में अंतिम त्योहारिया हाट लगा। अब 11 मार्च से सप्ताहभर भगोरिया की धूम रहेगी।

व्यापारी वर्ग ने भी भगोरिया को नजदीक आते देख अपनी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। कुछ व्यवसायियों ने तो आदिवासियों की खास मिठाई माजम बनाकर रख ली है। ग्रामीण भगोरिया के लिए अभी से खरीदी करने लगे हैं। भगोरिया के एक सप्ताह पूर्व लगने वाले साप्ताहिक हाट को त्योहारिया हाट कहा जाता है। गुरुवार को इन हाटों का समापन हुआ। ग्रामीणोंं ने भगोरिया के लिए त्यौहारिया हाट में खरीदी की।

अमझेरा में आज आदिवासी लोक संस्कृति का भगोरिया पर्व मनेगा

अमझेरा . नगर में शुक्रवार हाट.बाजार के दिन आदिवासी लोक संस्कृति का मुख्य त्यौहार भगोरिया पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आयोजन पुलिस थाना भवन के पास ग्राउंड पर मनेगा। अमझेरा सहित आस.पास के वनवासी क्षेत्र से बडी संख्या मे आदिवासी मांदल ढोल लेकर पहुंचेगे साथ ही झुले.चकरी व अन्य दुकानें भी लगाई जाएगी । इसके साथ ही आगामी भगोरिया पर्व बलेडी, पांचपिपल्या, मिन्याखेडी एवं गोलपुरा में मनाया जाएगा एवं 17 मार्च को होलिका दहन के बाद अगले दिन धुलेंडी पर समीपस्थ ग्राम केशवी एवं सगवाल में गल.चूल के मेले का आयोजन किया जाएगा ।