18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO महाराजा अग्रसेनजी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया

समाज ने शहर के लिए नि:शुल्क शुरू किया बैकुंठ वाहन

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Mar 24, 2021

VIDEO महाराजा अग्रसेनजी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया

VIDEO महाराजा अग्रसेनजी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया

धार.
अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेनजी की मूर्ति का अनावरण किया गया। अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक नीना वर्मा, समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,मंडी बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, डॉ उमेश मित्तल,डॉ केसी जिंदल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समाजवाद के प्रणेता 1008 श्री श्री महाराजा अग्रसेनजी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया। समाज द्वारा बैकुंठ रथ का भी लोकार्पण कर धार नगर की जनता को रथ समर्पित कर किया गया।

नि:शुल्क रहेगा बैकुंठ रथ

जनकल्याण एवं मानवता की सेवा में अग्रवाल समाज धार ने अनूठी पहल की है। इन्होंने एक बैकुंठ रथ आज धार की जनता को समर्पित किया।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल ,अभिषेक अग्रवाल के परिवार द्वारा बैकुंठ रथ का निर्माण करवा कर व शिव अग्रवाल द्वारा पार्थिव देह रखने के लिए मर्चुरी बॉक्स अग्रवाल समाज धार को सौंपा गया । जिसमें धार शहर की जनता को यह समर्पित किया जाएगा जो नि:शुल्क सेवा रहेगी यहां तक की इसका मेंटेनेंस और अन्य खर्च भी अग्रवाल समाज धार के परिवार द्वारा 11000 की राशि का सहयोग दे कर व्यय की जाएगी । समाज की ओर से प्रतिनिधि के रूप में प्रमोद सेनापति को बैकुंठ रथ की चाबी सौंपी गई। एवं अप्रेल माह के लिए राशि कल्याणमल अग्रवाल, मई माह के लिए बबनलाल अग्रवाल, जून गोपाल गुप्ता, जुलाई डा केसी जिंदल द्वारा दी गई।

अग्रवाल समाज हर कामों में अग्रणी है

विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि अग्रसेन महाराज का सिद्धात था कि एक रुपया एक ईंट उसी सिंद्धांत को हम अपनाकर धार जिले में एक से एक ईंट मिला कर विकास कर रहे है । अग्रवाल समाज हमेशा सामाजिक ,सांस्कृतिक ,राजनीतिक ,आर्थिक ,व्यापारिक ,परमार्थिक गतिविधियों में आगे अग्रणी रहता है । इसी शृृंखला में समाज ने जो बैकुंठ रथ जनता को समर्पित किया है ।

समाज सेवा के लिए तत्पर है

विधायक नीना वर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज महाराज अग्रसेन जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा के लि ए सदैव तत्पर रहता है । अग्रवाल समाज धार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो समाज सेवा का क्षेत्र हो आपात परिस्थितियों जैसा कोविड काल में अग्रवाल समाज धार ने आम जरूरतमंदों के लिए अनाज ,भोजन ,दवाइयां और आवास सुविधा उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय कार्य किए हैं ।

मूर्ति की कमी थी

समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज धार हमेशा ही हर गतिविधियों में आगे रहता है । नगर की आवश्यकता को देखते बैकुंठ रथ का निर्माण कर धार की जनता के लिए बनाया गया है और यह सुविधा धार शहर की समस्त जनता के लिए नि:शुल्क रहेगा धार के अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति की कमी थी जो कई सालों से खल रही थी उसको देखते हुए इस मूर्ति का अनावरण किया गया है जो सौभाग्य की बात है। पूर्व मंडी डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

अतिथियों का स्वागत प्रकाश मोदी, आशीष गोयल, सतीश अग्रवाल ,सतीश अग्रवाल गुणावद, प्रवीण गर्ग, राजेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अनिता अग्रवाल , वैभव अग्रवाल, मधु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीता अग्रवाल ,वंदना अग्रवाल ने किया। संचालन समाज के महामंत्री आशीष गोयल और आभार पराग अग्रवाल ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड ने दी।