
धार/नालछा. नालछा-मांडू रोड पर २९७ लाख की लागत से लोक शिक्षण योजना में बनाए गए मॉडल स्कूल का खुद का 'मॉडल' बिगड़ चुका है। यहां पर २११ विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञ नहीं हैं। विभाग ने मॉडल स्कूल का भवन तो बना दिया, लेकिन बुनियादी सुविधाएं नहीं विकसित कर पाए। भवन बनने के बाद यहां डेढ़ साल से अधिक समय हो गया, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया। इसके अभाव में पेयजल के लिए लगाई गई दो ट्यूबवेल भी नाकारा साबित हो रही है। पानी नहीं होने के कारण विद्यार्थी सुविधाघरों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। पढ़ाई के लिए केवल दो ही शिक्षक हैं। बाकी १० अतिथि शिक्षकों के भरोसे व्यवस्था है। साइंस, गणित, कॉमर्स आदि विषय पढ़ाने वाले टीचर नहीं हैं। बच्चों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्कूल का प्यून ही ९वीं एवं १०वीं की कक्षाओं में पढ़ाता है। जो खुद १० वीं पास है।
१० से १५ किमी दूर से पैदल आते हैं विद्यार्थी : पढ़ाई के लिए आसपास के गांव से बच्चे 10 से 15 किमी की दूरी से आते हैं। मांडू से नालछा की दूरी 10 किमी, सोडपुर की दूरी 5 किमी, बरखेड़ा 10 किमी, अमरपुरा 4 किमी, लुनेरा एवं औली 15 किमी दूर है। कुछ गांव के लिए तो आने-जाने के लिए साधन भी नहीं मिलते हैं
इतने विद्यार्थी पढ़ते हैं
स्कूल में कक्षा बच्चों की संख्या
9वीं बालक 45, बालिकाएं 21
दसवीं बालक 44, बालिकाएं 28
ग्यारहवीं बालक 16, बालिकाएं 14
बारहवीं बालक 25, बालिकाएं 18
ये भी जानें
- मॉडल स्कूल 18 जून 2016 तैयार हुआ था।
कुल शिक्षक होना चाहिए 16
- वर्तमान में 2 शिक्षक परमानेंट जो कि हाई सेकंडरी से अटैचमेंट किए हुए हैं। 10 अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं।
- कुल12 कैमरे लगाए गए थे, एक कैमरा बच्चों ने तोड़ दिया, एक ट्यूबलाइट भी तोड़ दी ।
लाइट के अभाव में निकाल लिए सीसीटीवी कैमरे
मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों की सुरक्षा व असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण इनको निकालकर रख दिया गया है। इससे ये अनुपयोगी हो गए हैं।
एक महीने में एक बार आता है पानी का टैंकर
स्कूल में पीने के पानी के बंदोबस्त के लिए दो टैंक रखे हुए हैं। इनको भरने के लिए महीने में एक बार टैंकर मंगवाया जाता है। यही पानी विद्यार्थी एक महीने तक पीते हैं। इससे उनकी सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
इनका कहना है
लाइट कनेक्शन के लिए जिले में अवगत करा दिया गया है।
संतोष यादव, नालछा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल प्राचार्य
बिजली कनेक्शन के लिए भोपाल से मप्र विद्युत मंडल के खाते में जितनी राशि मांगी गई है, उतनी राशि उनके खाते में जमा करवा दी गई है। जल्दी ही मॉडल स्कूल में लाइट लग जाएगी।
अनिल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी
Published on:
06 Dec 2017 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
