14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड़ी सौगात : 0.8 हेक्टेयर में प्रस्तावित बस स्टैंड को मिली स्वीकृति

- हालांकि 12 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में कटौती कर सिर्फ 5 करोड़ रुपए ही मिलेंगे- नगरीय प्रशासन ने जारी किए आदेश, बस स्टैंड सौंदर्यीकरण के लिए अब बुलाए जाएंगे टेंडर

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Apr 01, 2022

ड़ी सौगात : 0.8 हेक्टेयर में प्रस्तावित बस स्टैंड को मिली स्वीकृति

ड़ी सौगात : 0.8 हेक्टेयर में प्रस्तावित बस स्टैंड को मिली स्वीकृति

पत्रिका एक्सक्लूसिव
धार.
शहर का बस स्टैंड जल्द ही अतिक्रमणमुक्त होकर सर्वसुविधायुक्त होगा। नए बस स्टैंड प्रोजेक्ट को शासन ने मंजूरी दे दी है। नया बस स्टैंड 0.8 हेक्टेयर में विकसित होगा। नगरीय प्रशासन विभाग ने बस स्टैंड के लिए 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है। हालांकि नपा धार की तरफ से 12.88 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट भेजा गया था। इसमें 6.88 करोड़ रुपए कम किए गए है। इस प्रोजेक्ट के लिए 20 प्रतिशत राशि शासन की तरफ से मिलेगी। जबकि 80 प्रतिशत राशि मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की तरफ से ऋण के तौर पर नपा को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस ऋण को 15 वर्ष के लिए कंपनी उपलब्ध करवाएगी।
गौरतलब है कि 18 मार्च 2021 को धार में रोटरी क्लब मैदान पर ग्रामोदय अभियान में पधारे सीएम शिवराजसिंह चौहान को धार विधायक नीना वर्मा ने धार बस स्टैंड प्रोजेक्ट स्वीकृत करने की मांग कर डीपीआर सौंपी थी। इस पर मंच से सीएम ने इसे मंजूर करने की घोषणा की थी। नए वित्तीय वर्ष में यह दूसरी बड़ी सौगात शहर को मिली है। बहुप्रतिक्षित बस स्टैंड प्रोजेक्ट को शासन ने स्वीकृत कर दिया है। नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त नीकुंज कुमार श्रीवास्तव ने इसके लिए आदेश जारी किए है।

12.88 करोड़ का था प्रोजेक्ट

जब पहली बार इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाई गई तो यह प्रोजेक्ट 12.88 करोड़ रुपए का था। लेकिन सोलर लाइटिंग को हटाने के बाद इसकी लागत कम होकर 11 करोड़ रुपए रह गई। इसके बाद भी प्रोजेक्ट में बजट की कटौती की गई। वर्तमान में जो विभाग ने जो मंजूरी दी है, वह 5 करोड़ रुपए की ही है। ऐसे में कई प्रस्तावित कार्य भी कम हुए है।