
VIDEO चोरियों में मिले रुपए को कहां उडा रहे थे बदमाश फिर कैसे चढे पुलिस के हत्थे
-नकदी सहित आभूषण भी किए जब्त, दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर
धार.
शहर की एक कॉलोनी में ८ फरवरी को एक मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फरियादी ने चोरी की वारदात की एफआईआर नौगांव थाने में की थी। इसके बाद एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया और ७२ घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी के वारदात का खुलासा कर दिया।
चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया और उसके दो अन्य साथी फरार है। पुलिस भी इन दो आरोपियों को जल्द पकडऩे की बात कह रही है।
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, सायबर क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ,नौगांव थाना प्रभारी भागचंद्र तंवर ने इस मामले में प्रेसवार्ता की और चोरी का खुलासा किया। सीएसपी धुर्वे ने बताया कि ८ फरवरी को श्रीजी धाम कॉलोनी में रहने वाले आबकारी उप निरीक्षक के घर का नकूचा तोडक़र चांदी और सोनी के आभूषण, व नकदी चुराकर ले उड़े थे। पुलिस ने नासु 35 पिता स्वर्गीय नवलसिंह मछाल के रहन-सहन को देखकर उसे पकड़ा और पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात करने की बात कबूल की। इसमें उसके दो साथी सुरेश पिता रूपसिंह भील व रिछू पिता ज्ञानसिंह भील निवासी गरडावद का नाम भी बताया। पुलिस ने मुख्य आरोपी से सोनी-चांदी के आभूषण व नगदी जब्द कर लिए है।
ऐसे पकड़ा पुलिस ने
सीएसपी धुर्वे के अनुसार ग्राम बड़वी का रहने वाला नासु पिता नवलसिंह भील ७ से ८ माह से जेल से जमानत में चल रहा है। नासु आए दिन क्षेत्र में खर्चीली पार्टियां कर रहा है। इस आशंका पर नासु को पूछताछ के लिए पकड़ा और पूछताछ के दौरान उसने 8 फरवरी को श्रीजी धाम कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। इसके साथ दो अन्य साथि सुरेश पिता रूपसिंह भील व रिछू पिता ज्ञानसिंह भील निवासी गरडावद का नाम लिया। जब दो आरोपियों के घर पर पुलिस ने दबिश दी तो उसके पहले ही यह आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
ये सामान बरामद किया
आरोपी के पास से १ सोने की चेन, 2 सोने के पेंडल, 2 हाथ की चुडिय़ां, १ जोड़ी झुमके, १ जोड़ी कान की बाली, १ जोड़ी चांदी की पायल आदि कुल १० तोला के आभूषण व ५४ हजार रुपए नकद जब्त किए।
पकडऩे में यह टीम
आरोपी को पकडऩे के लिए सायबर उनि धीरजसिंह राठौर, उनि अमित मीणा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर गुलसिंह अलावा, आर बलराम भंवर, प्रशांतसिंह चौहान, शुभम शर्मा, संग्रामसिंह लोधी, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक भागचंद तंवर, उनि विनय परमार, भंवर मकवाना, आकाश बामनिया व थाना प्रभारी टांडा उनि विजय वास्कले, आर अंकित रघुवंशी, भानुप्रतापसिंह, नीरज जाट, मनीष पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Published on:
11 Feb 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
