14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO भजनों की धुन पर निकली राधाकृष्ण फाग यात्रा हजारों ने की सहभागिता

- यात्रा में उमड़ा पूरा शहर, युवाओं और महिलाओं की भी रही सहभागिता- भगोरिया नृतक दल ने दी प्रस्तुति,4 टन उड़ाया गुलाल

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Mar 22, 2022

VIDEO भजनों की धुन पर निकली राधाकृष्ण फाग यात्रा हजारों ने की सहभागिता

VIDEO भजनों की धुन पर निकली राधाकृष्ण फाग यात्रा हजारों ने की सहभागिता


धार.
लॉकडाउन और कोरोना में बीते दो साल बाद इस बार की रंगपंचमी पर लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर था। रंगपंचमी शहर में धूमधाम से मनाई जाती है। इसका खुमार सोमवार से ही लोगों पर चढ़ गया था, जो मंगलवार को पूरा परवान चढ़ चुका था। सुबह से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक होली के अलग-अलग रंगों में रंगे नजर आए। मोतीबाग चौक स्थित ज्योति मंदिर से भोज उत्सव समिति द्वारा निकाली जाने वाली राधाकृष्ण फाग यात्रा की शुरूआत सुबह ९.३० बजे से हुई। राधा-कृष्ण के भजनों पर युवा व महिलाएं थिरकते रहे। पूरी फागयात्रा में करीब 4 टन रंग-गुलाल उड़ाया गया। शहर की सडक़े गुलाल से पट गई। फाग यात्रा में राधाकृष्ण फाग यात्रा के साथ-साथ पंछी ग्रुप भोज चौपाटी द्वारा भी यात्रा निकाली गई। इसमें डीजे के साथ-साथ भगोरिया नृतक दल ने रास्तेभर पर मांदल पर प्रस्तुति दी। इसे देखने के लिए लोग दल के आसपास ही जमे रहे। साथ ही युवा दल के साथ थिरकते नजर आए। नपा का वाहन रास्तेभर लोगों पर पानी की बौछार करते चल रहा था।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकली यात्रा

कोरोना के बाद दो साल बाद फाग यात्रा का आयोजन किया गया था। इस कारण लोगों की सहभागिता भी अधिक थी। पूरा शहर सडक़ों पर उमड़ आया था। इस लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी पूरे रूट पर फाग यात्रा में शामिल थे। इनके अलावा फाग यात्रा के रूट पर सुरक्षा के लिए २०० पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे, बाइक पार्टी भी लगाई गई थी।