
Dr. Borasi, who had previously commanded the command, will have a CS charging
धार.
करीब १ साल पहले जिला अस्पताल की कमान संभालने वाले सिविल सर्जन डॉ. एसके खरे को निलंबित कर दिया गया। शनिवार को भोपाल से कमिश्नर हेल्थ से जारी आदेश में खरे को निलंबित करते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का चार्ज पूर्व में सीएस रहे डॉ. एमके बोरासी को सौंपा गया है। खरे में स्वच्छता संबंधी सामग्री की खरीदी में गड़बड़ी की है।
बता रहे हैं कि प्रदेश के 38 जिलों में अस्पताल की साफ सफाई का ठेका समाप्त होने के बाद पूरा जिम्मा प्रबंधन पर था। खर्च को लेकर जो आंकड़े सामने आए वे चौंकाने वाले थे, जिसके चलते विभागीय जांच बैठाई गई थी। जांच के बाद 4 जिलों में इस प्रकार की कार्रवाई की गई। भोपाल स्तर पर मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष के बजट का लगभग 25 प्रतिशत शुरूआत में ही खर्च हो गया। खरीदी गई सामग्री में बाल्टी, मग, फिनाइल, एसिड जैसी सामग्री है, जिस पर जरूरत से ज्यादा खर्च कर दिया गया। बता दें कि लगभग 10 महीने पहले अस्पताल में सफाई की ठेका पद्धति समाप्त हो गई थी, जिसके बाद से ही सिविल सर्जन ने स्वच्छता संबंधी सामग्री की दिलखोलकर खरीदी की।
इसी साल होना है रिटायरमेंट
सेवा निवृत्ति की उम्र 5 साल बढऩे के बाद सेवा में बने रहे डॉ. खरे का इसी वर्ष रिटायरमेंट है। बता रहे हैं कि दिसंबर में खरे के 65 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसके बाद उनकी सेवा निवृत्ति है। रिटायरमेंट के ठीक पहले निलंबन की कार्रवाई उनके सर्विस रेकार्ड पर विपरित असर पड़ेगा।
गड़बड़ी पर निलंबन
सामग्री खरीदी में गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद भोपाल स्तर पर सिविल सर्जन का निलंबन हुआ है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कहा होगा पत्र देखकर ही बता पाउंगा।
-डॉ. आरसी पनिका, सीएमएचओ धार
सागौर की तारीफ, अमझेरा, टांडा पर बरसे
क्राइम मिटिंग में एसपी ने की जिले के अपराधों की समीक्षा
धार.
थानावार अपराध समीक्षा बैठक में शनिवार को एसपी ने सागौर टीआई की तारीफ की। जबकि अमझेरा, टांडा, राजोद जैसे कुछ थानों पर अपराधों की पेंडेंसी को देख जकर बरसे। खबर लिखे जाने तक अपराध समीक्षा बैठक जारी थी।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई क्राइम मिटिंग शाम 6.30 बजे तक जारी थी। बता रहे हैं कि इस बार एसपी बीके सिंह ने अपराध वार समीक्षा की, जिसमें कई थाने खरे नहीं उतरे। अपराधों के ग्राफ में सागौर की अच्छी पोजिशन है, जबकि कई थानों पर कई बड़ी संख्या में अपराध लंबित है। इस क्राइम बैठक में दो नए टीआई भी शामिल रहे, जिनमें पीथमपुर सेक्टर-१ के थाना प्रभारी कमलेश शर्मा भी है। इसके अलावा जिले के सभी सीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी व एएसपी रूपेश द्विवेदी बैठक में मौजूद रहे।
Published on:
01 Jul 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
