12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डोल ग्यारस पर निकले डोल और झांकियां

जगह-जगह भक्तों द्वारा भगवान का पूजन कर फल प्रसादी चढ़ाए

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Sep 22, 2018

dhar

डोल ग्यारस पर निकले डोल और झांकियां

नागदा. डोल ग्यारस पर्व पर गुरुवार रात्रि में नगर में आकर्षक सजे भगवान के डोल श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर दर्जी समाज पं. जयनारायण जोशी, हनुमान मंदिर पं. कृष्णपाल, श्री राधाकृष्ण मंदिर माली समाज पं. कमलदास वैष्णव, योगेश वैष्णव, पटेल मंदिर पं. कान्हा वैष्णव, राधाकृष्ण मंदिर, गुजराती मालवी समाज मंदिर से निकले।
डोल के साथ बड़ी संख्या में भक्त चल रहे थे। जगह-जगह भक्तों द्वारा भगवान का पूजन कर फल प्रसादी चढ़ाए गए। डोल के आगे अखाड़े के पहलवान करतब दिखाते चल रहे थे। जय श्रीमहाकाल भक्त मंडल बस स्टैंड द्वारा भव्य सांवरिया रथ व डोल के साथ झांकियों का कारवां निकाला, जो देर रात्रि तक चला। चल समारोह में थ्रीडी डीजे, ढोल, ताशे के साथ सुसज्जित विराट रूप में सजी 21 हजार रूद्राक्ष से बनी भगवान भोलेनाथ की झांकी के साथ भगवान विष्णु के शेष सैय्या पर विराजित विशाल झांकी, श्री सांवलिया सेठ का सुसज्जित रथ के साथ संगम बैंड के नन्हें गायक राजकिरण राव की मधुर आवाज में सत्यम शिवम सुंदरम, ऐ मेरे वतन के लोगों, मेरे देश की धरती, तो पंकज राव के भजन मुझपे छा गया भगवा रंग, सहित अनेक भक्ति व राष्ट्रीय गीतों की मधुर धुन से डोल पर्व पर वर्षों बाद रौनक दिखी। बैंड मास्टर का साफा बांधकर मंडी रोड पर भव्य स्वागत किया। डोल ग्यारस पर निकले डोल व झांकियों के कारवां के लिए अस्त-व्यस्त व झुलते विद्युत तारों से आयोजकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। वर्षो पुरानी विद्युत तारों की व्यवस्था के अस्त-व्यस्त होने से हमेशा हादसों का भय बना रहता है। आयोजकों को पंचायत चौराहे से ही झांकियां पलटानी पड़ी। कई जगह लटकते तारों से झांकियां निकालने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। जिसको देख ग्रामीण विद्युत मंडल के खिलाफ आक्रोशित दिखे। ग्रामीणों द्वारा केबलीकरण को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।
ध्वज लगाया
घाटाबिल्लौद. डोलग्यारस के शुभ अवसर पर हिंदू राम सेना द्वारा 30 फीट ऊंचा एक विशाल भगवा ध्वज लगाया गया। मां चंबल की पावन नगरी में भगवा ध्वज लगाने के बाद जोर-शोर से जय श्रीराम के नारे लगाए गए। इसमें हिंदू राम सेना के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर राहुल रघुवंशी, कुंदन पटेल, विकास सूर्यवंशी, सुमित आर्य, उद्धव चौहान, कृष्णा राजपूत, विवेक राठौर आदि सभी कार्यकर्ताओं मौजूद थे।
श्रीकृष्ण को झूले में विराजित किया
कालीबावड़ी. ग्राम में डोल ग्यारस धूमधाम से मनाई। भगवान श्रीकृष्ण को हाथों पर रख झूले में विराजित किया गया। चल समारोह शिव मंदिर से प्रारंभ हुआ जो कि पूरे ग्राम में भ्रमण करवाया गया। वापस शिव मंदिर में पहुंचा। मंदिर में मलखान पटेल द्वारा आरती की गई।