18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हजार पुरुष मतदाता पर जिले में 965 महिलाएं

अंतिम सूची का प्रकाशन निर्वाचन आयोग ने जारी की अंतिम मतदाता सूची, सरदारपुर में बराबर, धार में गड़बड़ाया जेंडर रेशो

1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Sep 28, 2018

dhar

collctorate dhar



धारञ्चपत्रिका. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगा जिला निर्वाचन जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों का जायजा ले रहा है। इस बीच गुरुवार को मतदाता की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। धार जिले की सभी सीटों पर कुल 15 लाख 5 हजार 903 मतदाता हैं, जबकि एक हजार पुरुष पर965 महिला मतदाता दर्ज की गई, जो आदर्श स्थिति है। सरदारपुर विस में 1 हजार पुरुष पर 996महिला मतदाता है, जबकि धार विधानसभा में महज 872 महिला मतदाता होने से जेंडर रेशो गड़बड़ा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा वोटर धार विधानसभा क्षेत्र में है, जिनकी संख्या 2लाख 55 हजार319 है। हालांकि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां अधिकांश कर्मचारी सिंगल रहते हैं, वहीं धार में बटालियन आदि के कारण महिला मतदाताओं की संख्या कम है। यही कारण है कि धार का जेंडर रेशो ठीक नहीं है। शेष सभी ६ विधानसभा क्षेत्र में कही भी 962 से कम जेंडर रेशो नहीं है। इधर मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह में सब कुछ दुरुस्त कर लिया जाएगा।
यह चैलेंज है
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो दरवाजे अनिवार्य है। इसको लेकर कलेक्टर ने इंजीनियर्स को साफ लहजे में कहा कि दो सप्ताह में हर मतदान केंद्र पर दो दरवाजे होना चाहिए। यह आपके सामने बड़ा चैलेंज है। आपकी डिग्री तभी पूरी मानी जाएगी, जबकि इस काम में सफलता हासिल करेंगे। मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह में सब कुछ दुरुस्त कर लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगा जिला निर्वाचन जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों का जायजा ले रहा है।
यह चैलेंज है
ये हैं सभी विस की स्थिति
विधानसभा कुल मतदाता जेंडर रेशो
सरदारपुर २०१२७८ ९९६
गंधवानी २२२६६५ ९९१
कुक्षी २१९०५२ ९८५
मनावर २१८४२५ ९८६
धरमपुरी १९४५८६ ९६२
धार २५५३१९ ८७२
बदनावर १९४५७८ ९९०