18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जननी एक्सप्रेस की टक्कर के कारण किसान की मौत, पत्नी-बेटा घायल

-केसूर से धार के लिए निकली थी जननी एक्सप्रेस, एकलारा फाटे पर हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Jan 07, 2023

जननी एक्सप्रेस की टक्कर के कारण किसान की मौत, पत्नी-बेटा घायल

जननी एक्सप्रेस की टक्कर के कारण किसान की मौत, पत्नी-बेटा घायल

धार. जिले के केसूर से धार जिला अस्पताल आ रही जननी एक्सप्रेस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण बाइक सवार चालक की मौत हो गई है। जबकि पत्नी व बेटे को भी चोट आई है। घटना के बाद जननी एक्सप्रेस का चालक ही घायलों को मौके से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जिला अस्पताल में पत्नी और बेटे को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब १२.३० बजे जननी एक्सप्रेस क्रमांक सीजे-०४-एनएस-४२१७ के चालक ने बाइक सवार संजय कामदार निवासी भलगावड़ी-हजरतपुर की बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि घटना केसूर से धार आते वक्त एकलारा गांव के समीप मोड़ पर हुई। इस कारण बाइक सवार संजय बाइक से नीचे गिर गए और पत्थर से टकराने के कारण सिर में चोट आई। साथ ही बाइक पर सवार संजय की पत्नी कविता कामदार व अश्विन कामदार(७) को भी चोट आई।

मरीज लेने निकला था चालक

बताया जा रहा है कि जननी एक्सप्रेस केसूर में तैनात है। धार जिला अस्पताल से कॉल मिलने पर मरीज को लेने के लिए निकली थी। लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। इसके बाद चालक घायलों को धार लेकर पहुंचा। इस दौरान बाइक चालक संजय की मौत हो गई है। मृतक संजय के भाई राहुल लवंवशी ने बताया कि भाभी कविता और भतीजे अश्विन को भी चोट आई है। इन्हें इलाज के लिए रेफर किया है। घर में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया। राहुल ने बताया मृतक संजय किसान थे।