
video प्याज के दाम मिलने से परेशान अन्नदाता क्या कर रहा है
धार.
किसानों को प्याज के दाम कम मिल रहे है। उपज पैदा करने की लागत भी नहीं निकल रही है। जिसके चलते वे प्याज फैंक रहे है। किसानों की पीडा को देखते हुए पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने सीएम शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ टवीट किया है।
सिंघार ने लिखा है कि किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने वाले राज जवाब दें कि किसानों के साथ ऐसा छल क्यों किया जा रहा । प्रदेश का किसान क्यों दर.दर भटक रहा है ए हमारे सवालों का जवाब तो आप दे नहीं पाते कम से कम धार जिले के अन्नदाता सुनील पाटीदार के सवाल का जवाब ही दे दो किसकी आय डबल हुई है । किसान क्यों इतना परेशान है ।आपने कृषि को अपने परिवार वालों के लिए लाभ का धंधा बना रखा है
दो रुपए किलो मिल रहा है दाम
दसई के रहने वाले किसान सुनील पाटीदार ने अपनी 5 बीघा जमीन में प्याज की फसल बोई थी । फसल उगाने की लागत 4 हजार रुपए बीघा आई। इसके अलावा ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदा के कारण तीन बीघा की फसल खराब हो गई। अब उनका प्याज दो रुपए किलो में बिक रहा है।
प्याज फैंकते वीडियो हुआ वायरल
किसान ने प्याज फैंकते हुए वीडियो बनाया है। ये वायरल हो रहा है। 2 रु किलो में प्याज बिक रहा है । जिससे दुखी होकर किसान ने अपनी प्याज की उपज को वहीं खेत में फेंक दिया । साथ ही वीडियो बनाकर संदेश भी दिया है। किसान का कहना है कि सरकार का कहना है कि किसान की आय दोगुना हो जाएगी वो नहीं हुई है।बेमौसम बारिश से किसान का प्याज खराब हो रहा है । मंडी जाओ तो आने.जाने का खर्च भी नहीं निकल रहा है । डीजल ,दवाई , मजदूर महंगा हो गया है। सरकार हमें बताएं कहा से किसानों की आय दोगनी होगी , सरकार लगी है बूथ कैंपेनिंग में , किसान को जीत लो तो आपको किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
Published on:
28 May 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
