15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO कहां पर शादी में खाना खाने के बाद मेहमान पहुंच गए अस्पताल

मरीजों को धामनोद के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

May 26, 2023

VIDEO कहां पर शादी में खाना खाने के बाद मेहमान पहुंच गए अस्पताल

VIDEO कहां पर शादी में खाना खाने के बाद मेहमान पहुंच गए अस्पताल

धामनोद में फूड पाइजनिंग
धामनोद.

समीप ग्राम चंदावड़ में शादी समारोह में भोजन करने के बाद कई मेहमानों की तबियत बिगडऩे के कारण 15 से अधिक मरीजों को धामनोद नगर के शासकीय अस्पताल लेकर आए है । जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दावड़ में रहने वाले चंपालाल अलावा के यहां पुत्र एवं पुत्री का विवाह आयोजन चल रहा था। गुरुवार शाम को पुत्री की बारात आई विवाह के फेरे भी हुए बारातियों ने रात में ही भोजन किया और बिदाई भी हुई। भोजन के बाद बारातियों को कुछ नहीं हुआ। शनिवार को पुत्र की बारात जाना है। जिसके लिए मेहमानों का जमावड़ा घर में ही लगा हुआ था। गुरुवार रात का कुछ भोजन बच गया था जिसे घर पर रुके मेहमानों ने सुबह खाया। जिसके बाद दोपहर में लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी। करीब 15 से अधिक लोगों को अस्पताल में लाया गया है। सभी हाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार सहदेव मौर्य एवं नवागत थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान अस्पताल पहुंचे और मरीजों के हाल जाने। अस्पताल में डॉ. नर्गेश एवं अस्पताल स्टॉफ मरीजों की देखरेख उपचार में लगा हुआ है।

इन लोगों का चल रहा उपचार -

तारूबाई पति चम्पालाल , केसरबाई पति रमेश , अंजली पिता नानूराम , नितिन पिता शोभाराम , , लतीलबाई पति शोभाराम , वंशिका पिता शोभाराम ,सावित्री पति दिलीप , प्रकाश पिता भूरेसिंह , नादानबाई पति सोमा , आयुषी पिता राकेश , सौरभ पिता गजानंद ़, शिवम पिता राकेश , नर्मदा पिता रवीन्द्र , सूर्यवीर पिता रविन्द्र , मोनिका पिता प्रहलाद , शोभाराम पिता बिसन , अस्था पिता प्रकाश , पायल पिता सिकदार , रोहित पिता पप्पु भाटी , देवेन्द्र पिता विश्राम 50 का उपचार चल रहा है।